scriptरतनपुर बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती, पहाडिय़ों के रास्ते से आ रहे प्रवासी | dungarpur news | Patrika News

रतनपुर बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती, पहाडिय़ों के रास्ते से आ रहे प्रवासी

locationडूंगरपुरPublished: Apr 19, 2021 03:19:55 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर.कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही लॉकडाउन की आशंका को भाव अन्य जिलों एवं प्रदेशों में काम कर रहे प्रवासियों का एक बार फिर लौटने का क्रम तेज हो गया है। राजस्थान-गुजरात की सीमा रतनपुर बॉर्डर पर पुलिस की ओर से बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के प्रवेश नहीं देने पर अब प्रवासी अंदरुनी रास्ते अपनाने लगे हैं। ट्रावेल्स संचालक मुख्य रास्ते छोड़ गांवों से होकर राजस्थान सीमा में प्रवेश कर रहे हैं।

रतनपुर बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती, पहाडिय़ों के रास्ते से आ रहे प्रवासी

रतनपुर बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती, पहाडिय़ों के रास्ते से आ रहे प्रवासी

डूंगरपुर.कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही लॉकडाउन की आशंका को भाव अन्य जिलों एवं प्रदेशों में काम कर रहे प्रवासियों का एक बार फिर लौटने का क्रम तेज हो गया है। राजस्थान-गुजरात की सीमा रतनपुर बॉर्डर पर पुलिस की ओर से बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के प्रवेश नहीं देने पर अब प्रवासी अंदरुनी रास्ते अपनाने लगे हैं। ट्रावेल्स संचालक मुख्य रास्ते छोड़ गांवों से होकर राजस्थान सीमा में प्रवेश कर रहे हैं।
इस तरह कर रहे जिले में प्रवेश
कोरोना संक्रमण बढऩे पर बिछीवाड़ा पुलिस की ओर से दो दिन पहले से रतनपुर बॉर्डर पर गुजरात सीमा से आने वाली बसों व कारों को बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पुलिस बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट वाली कई बसों व कारों को वापस गुजरात भेज रही है। इस पर बस चालक रतनपुर बॉर्डर से दो किलोमीटर दूर गुजरात की सीमा में अनसोल के पुल के समीप से अंदरुनी रास्ते अपना रहे हैं। वह डेडली, मालमाथा होते हुए बिछीवाड़ा में प्रवेश कर रहे हैं। वहां से यह वाहन जिले के अंदर आ रहे है।
पैदल सफर कर पहुंच रहे प्रवासी
राजस्थान सीमा से वापस लौटाई गई बसों के कुछ यात्री गुजरात स्थित आनसोल के पुल के पास उतर रहे है। वहां से ऑटो रिक्शा या फिर पैदल-पैदल बिछीवाड़ा पहुंच रहे हैं।
पहले भी इस तरह किया था प्रवेश
मार्च 2020 में केन्द्र सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान भी प्रवासियों को राजस्थान सीमा में प्रवेश नहीं देने पर वह मोटर साइकिल से अंदरुनी रास्तों से प्रवेश कर रहे थे। इस दौरान तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने बेरिकेट्स लगाकर पुलिस जाप्ता लगाया था। पर, इस बार नहीं, तो बेरिकेट्स लगे हैं और नहीं पुलिस जाप्ता तैनात है।
इन रोड से भी आ रहे प्रवासी
प्रवासी गुजरात सीमा के जापचितरिया व टाकाटोका से भी प्रवेश कर रहे हैं। जामूड़ी, गेर के जगंलों से होते हुए बिछीवाड़ा निकल रहे हैं। वहीं कुछ वाहन मोदर से उदयपुर जिले के कनबई गांव में निकल रहे हैं।
पोल टूट जाने से ग्रामीण अंधेरे मे
बॉर्डर पर सख्ती होने के कारण बसे अंदरुनी रास्तों से आने के कारण डेड़ली गांव के समीप एक विद्युत पोल को एक बस चालक ने टक्कर मार दी। इससे वह क्षतिग्रस्त होकर गिर गया है। इससे गांव में दो दिन से कई मकानों में बिजली गुल हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो