scriptगैस की टंकी में रिसाव के बाद विस्फोट, तीन टूकड़े होकर सौ फीट दूर जाकर गिरे | dungarpur news | Patrika News

गैस की टंकी में रिसाव के बाद विस्फोट, तीन टूकड़े होकर सौ फीट दूर जाकर गिरे

locationडूंगरपुरPublished: Apr 19, 2021 03:29:13 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर. शहर के माथुगामड़ा मार्ग पर रामनगर से सटे एकलव्य नगर सेक्टर दो में घर में गैस टंकी में रिसाव के बाद विस्फोट हो गया। हालांकि, परिवार की जागरूकता से बड़ा हादसा टल गया। टंकी खाली प्लाट में जाकर फट गई तथा उसके टूकड़े-टूकड़े होकर क्षेत्र में करीब सौ फीट दूर-दूर तक जाकर टूकड़े गिरे।

गैस की टंकी में रिसाव के बाद विस्फोट, तीन टूकड़े होकर सौ फीट दूर जाकर गिरे

गैस की टंकी में रिसाव के बाद विस्फोट, तीन टूकड़े होकर सौ फीट दूर जाकर गिरे

डूंगरपुर. शहर के माथुगामड़ा मार्ग पर रामनगर से सटे एकलव्य नगर सेक्टर दो में घर में गैस टंकी में रिसाव के बाद विस्फोट हो गया। हालांकि, परिवार की जागरूकता से बड़ा हादसा टल गया। टंकी खाली प्लाट में जाकर फट गई तथा उसके टूकड़े-टूकड़े होकर क्षेत्र में करीब सौ फीट दूर-दूर तक जाकर टूकड़े गिरे।
प्राप्त जानकारी अनुसार एकलव्य नगर सेक्टर दो में शिक्षक दिलीप मसार रोज की तरह अपने घर में कार्य निपटा रहे थे। इसी दौरान मकान की ऊपरी मंजिल से गैस रिसाव की गंध आने के साथ ही आवाज आने लगी। मकान में उनकी भांजी सोनल एवं पूरा परिवार था। परिवार ऊपर पहुंचा तो मकान में रखी पांच किलो की छोटी गैस की टंकी में से रिसाव हो रहा था। परिवार ने सुझबुझ दिखाते हुए घर की लाइटें आदि बंद कर दी और गिले कपड़े से टंकी को ढकने का प्रयास किया। इसके बावजूद अचानक आग भभक गई। आग देखते ही देखते बढ़ गई और पूरी टंकी आग की लपटों से घिर गई। इस पर शिक्षक मसार ने बहादुरी दिखाते हुए टंकी को पास में स्थित प्लॉट में फैक गया। इसके कुछ ही क्षण बाद टंकी विस्फोट के साथ फूट गई। इससे पूरे क्षेत्र में तेज धमाका हुआ। लोग एकत्रित हो गए। तेज धमाके की आवाज इतनी अधिक थी कि लोग सहम गए।
टंकी फूटी, तो पूरी आग फैली
क्षेत्रवासी रुद्रेन पण्ड्या ने बताया कि टंकी फूटने के साथ ही उसके टूकड़े आसपास के घरों एवं छतों में जाकर गिरे। वहीं, झाडिय़ोंं में आग पसर गई। हालांकि, आग ने रौद्र रुप नहीं लिया और कुछ देर में ही आग बुझ गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो