scriptडूंगरपुर में चक्रवाती तूफान को लेकर हाई अलर्ट | dungarpur news | Patrika News

डूंगरपुर में चक्रवाती तूफान को लेकर हाई अलर्ट

locationडूंगरपुरPublished: May 18, 2021 03:13:20 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर . अरबसागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते का गुजरात सीमा से सटे डूंगरपुर जिले में खासा असर देखा जा रहा है। पिछले दो दिन से जिले में अंधड़, बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं। इस बीच मंगलवार को तूफान के जिले से करीब सवा सौ किमी की दूरी से गुजरने की संभावना के मद्देनजर हाई अलर्ट घोषित किया है।

डूंगरपुर में चक्रवाती तूफान को लेकर हाई अलर्ट

डूंगरपुर में चक्रवाती तूफान को लेकर हाई अलर्ट

डूंगरपुर . अरबसागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते का गुजरात सीमा से सटे डूंगरपुर जिले में खासा असर देखा जा रहा है। पिछले दो दिन से जिले में अंधड़, बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं। इस बीच मंगलवार को तूफान के जिले से करीब सवा सौ किमी की दूरी से गुजरने की संभावना के मद्देनजर हाई अलर्ट घोषित किया है।
जिला प्रशासन ने कोविड अस्पतालों में अतिरिक्त ऑक्सीजन स्टॉक तथा पावर बैकअप के बंदोबस्त किए हैं। वहीं अंधड़ के दौरान संभावित हादसों को देखते हुए सभी उपखंड, तहसील कार्यालयों और पुलिस थानों पर जेसीबी, ट्रैक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही युवाओं की टीम भी तैयार की गई है, जो आवश्यकता होने पर राहत व बचाव कार्यों में सहयोग कर सके।
इधर, जिला कलक्टर सुरेशकुमार ओला ने तूफान की चेतावनी के मद्देनजर जिले वासियों से सावधानी बरतने, बेवजह घरों से नहीं निकलने, किसानों को खेत-खलिहानों में नहीं जाने, घर से बाहर निकलने पर मोबाइल डाटा बंद रखने आदि की अपील की है।
गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान के प्रभाव के चलते डंूगरपुर में सोमवार को अंधड़ के साथ मूसलाधार बारिश हुई थी। इससे कई जगह पेड़ व विद्युत पोल धराशायी हो गए हैं। रिहायशी इलाकों में पानी भर गया था। इससे पूर्व रविवार को बिजली गिरने से चार लोगों की मृत्यु भी हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो