scriptहाईकोर्ट न्यायाधीश ने निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश | dungarpur news | Patrika News

हाईकोर्ट न्यायाधीश ने निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

locationडूंगरपुरPublished: Jul 04, 2021 04:03:28 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं इंस्पेक्टिंग जज विनीतकुमार माथुर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर आए। माथुर ने न्यायालय परिसरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हाईकोर्ट न्यायाधीश ने निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

हाईकोर्ट न्यायाधीश ने निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

हाईकोर्ट न्यायाधीश ने निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
डूंगरपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं इंस्पेक्टिंग जज विनीतकुमार माथुर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर आए। माथुर ने न्यायालय परिसरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
न्यायाधीश माथुर शनिवार सुबह करीब 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश भंवरलाल बुगालिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशि गजराना, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश चावला, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला व पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के बाद चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के.के. गुप्ता ने स्वागत व सम्मान किया। इसके बाद न्यायाधीश माथुर डूंगरपुर न्यायिक क्षेत्र के सभी न्यायालयों का निरीक्षण किया। संबंधित न्यायिक अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बार एसोसिएशन की ओर से भी न्यायाधीश का स्वागत किया गया। माथुर दोपहर को उदयपुर के लिए रवाना हुए।
‘हर क्षेत्र में अव्वल हैं डूंगरपुर’
हाइकोर्ट जज विनीत माथुर ने शनिवार को डूंगरपुर यात्रा के दौरान शहर के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण किया। बर्ड सेंचुरी पार्क, पहुंचे माथुर ने कहा कि जैसा सुना था उससे अधिक अनुपम है डूंगरपुर। शहर की हरियाली की बात करते हुए वृक्षारोपण के कार्य को अद्वितीय बताया। माथुर ने कहा कि पूर्व सभापति के.के.गुप्ता की बेजोड़ मेहनत व शहरवासियों की अभिलाषा ने शहर को विश्व भर में ख्याति दिलाई। उन्होंने जल संचय मॉडल, फतेहगढ़ी, बादल महल व अन्य पर्यटन स्थलों को शहर का मान बताया। इस अवसर पर पूर्व उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा, चेंबर ऑफ कॉमर्स महामंत्री प्रभुलाल पटेल, पूर्व पार्षद नगीनलाल जैन, नीरज जैन व राजेश डेण्डू आदि मौजूद थे।
जल संरक्षण पोस्टर का विमोचन
न्यायाधीश ने पूर्व सभापति गुप्ता द्वारा राजस्थान भर में चलाए जाने वाले “जल संचय जल संरक्षण अभियान” के पोस्टर का विमोचन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो