तनातनी में तीन दिन में दो करोड़ के राजस्व को क्षति
जिले में आबकारी विभाग की अनुज्ञाधारी शराब की 50 दुकानें हैं। इसमे अभी47 दुकानें संचालित हैं। गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में इन दुकानों से 160 करोड़ राजस्व अर्जित किया था। वहीं, इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में इन दुकानों को 180 करोड़ का लक्ष्य दिया है। इन दुकानों से प्रतिदिन करीब डेढ़ करोड़ की शराब की ब्रिकी होती है। वहीं, झौथरी, पुनावाड़ा, चाड़ोली व सरथुना शराब की दुकाने तीन दिन से बंद हैं। ऐसे में इन दुकानों से तीन दिन में 45 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है।
जिले में आबकारी विभाग की अनुज्ञाधारी शराब की 50 दुकानें हैं। इसमे अभी47 दुकानें संचालित हैं। गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में इन दुकानों से 160 करोड़ राजस्व अर्जित किया था। वहीं, इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में इन दुकानों को 180 करोड़ का लक्ष्य दिया है। इन दुकानों से प्रतिदिन करीब डेढ़ करोड़ की शराब की ब्रिकी होती है। वहीं, झौथरी, पुनावाड़ा, चाड़ोली व सरथुना शराब की दुकाने तीन दिन से बंद हैं। ऐसे में इन दुकानों से तीन दिन में 45 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है।