फरार शराब तस्कर को आखिरकार पुलिस ने दबोचा
डूंगरपुर. लम्बे समय से पुलिस की आंख की किरकिरी बने कई मामलों में वांछित चल रहे शराब तस्कर को पुलिस ने आखिरकार दबोचने में सफलता हासिल कर ली है। शराब तस्करी के मामले में वांछित चल रहे आरोपित को लेकर जिले के शराब ठेकेदारों एवं पुलिस के बीच काफी तनातनी भी हो गई थी और मामला पुलिस महानिरीक्षक तक पहुंच गया था। पर, पुलिस ने बीती रात्रि को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
डूंगरपुर
Published: June 11, 2022 10:48:56 am
डूंगरपुर. लम्बे समय से पुलिस की आंख की किरकिरी बने कई मामलों में वांछित चल रहे शराब तस्कर को पुलिस ने आखिरकार दबोचने में सफलता हासिल कर ली है। शराब तस्करी के मामले में वांछित चल रहे आरोपित को लेकर जिले के शराब ठेकेदारों एवं पुलिस के बीच काफी तनातनी भी हो गई थी और मामला पुलिस महानिरीक्षक तक पहुंच गया था। पर, पुलिस ने बीती रात्रि को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में दो माह से आरोपित चंदूलाल उर्फ फौजी कलाल फरार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने सशस्त्र रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी। इस दौरान डूंगरपुर मार्ग तरफ से एक कार आई। पुलिस ने कार रोकी तो, अंदर आरोपी चंदूलाल उर्फ फौजी व अन्य आरोपी नरेन्द्र ङ्क्षसह थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया और थाने पर लाए। यहां पर आरोपी चंदूलाल उर्फ फौजी की तलाशी लेने पर उसके पास एक लाख १९ हजार रुपए भी मिले। पुलिस ने उक्त राशि शराब तस्करी की संभावित होने पर जब्त कर ली।
राजस्थान व गुजरात में प्रकरण दर्ज
थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि आरोपी चंदूलाल उर्फ फौजी आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ धम्बोला थाने व गुजरात राज्य के बाकोर थाने में शराब तस्करी के दो-दो प्रकरण दर्ज हैं। इसके अलावा धम्बोला पुलिस थाने में अलग-अलग धाराओं में तीन अन्य मामले भी दर्ज हैं।
शराब ठेकेदारों ने किया था विरोध
दो माह पूर्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए झौथरी, चाड़ोली के साथ सरथुना व पुनावाड़ा में शराब के ठेकों पर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया था। इससे शराब ठेकेदारों की ग्राहकी बंद खासी प्रभावित हो गई थी। पुलिस चारों ठेकों पर आने वाले ग्राहकों के गाडिय़ों के नम्बर नोट कर रही थी। इस पर ठेकेदार संघ ने विरोध जताया और चार दुकानों पर ताला जड़ चाबियां आबकारी अधिकारी को सौंप दी थी। वहीं, ठेकेदारों ने पुलिस महानिरीक्षक को भी ज्ञापन दिया था। पर, कोई कार्रवाई नहीं होने पर जिले के समस्त शराब ठेकेदारों ने एक दिन ठेका बंद कर विरोध जताया था।
दूसरा आरोपित एक माह से था फरार
कोतवाली थानाधिकारी दिलीप दान ने बताया नाकाबंदी में गिरफ्तार किए गए उदयपुर हाल शिवाजी नगर डूंगरपुर निवासी नरेन्द्र पुत्र बलवंत ङ्क्षसह चूण्ड़ावत भी शराब तस्करी के मामले में एक माह से फरार था। गिरफ्तारी दौरान उसके पास से भी ५९ हजार रुपए जब्त किए हैं। गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने 11 मई 2022 को सीमलवाड़ा मार्ग पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक जीप आई। जीप की तलाशी लेने पर अंदर 18 कर्टन बीयर थी। चालक से पूछताछ करने पर उसने यह बीयर गुजरात ले जाना बताया। इस पर पुलिस ने मान्यवीर उर्फ मयूर पुत्र पृथ्वी ङ्क्षसह झाला व लालङ्क्षसह पुत्र भारत ङ्क्षसह को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान इस मामले में रितेश पुत्र पुरुषोत्तम कलाल, वाहन मालिक मोहम्मद रफीक पुत्र शमशोर खान पठान व नरेन्द्र पुत्र बलवंत ङ्क्षसह चूण्ड़ावत भी संलिप्त होना सामने आया। पुलिस ने रितेश व मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार कर लिया था। पर, नरेन्द्र पुलिस की गिरफ्त से दूर था।
हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका
एसपी जोशी ने बताया कि आरोपी चदूलाल ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। पर, हाईकोर्ट ने याचिका खारिच कर दी। वहीं, आरोपी नरेन्द्र सिंह ने भी अग्रिम जमानत के लिए डूंगरपुर न्यायालय में याचिका लगाई थी। वह भी न्यायालय ने खारिच कर दी। वहीं, एसपी ने यह भी बताया कि आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर कई गलत आरोप भी लगाए। पर, जांच के दौरान यह सब गलत पाए गए। वहीं आरोपी नरेन्द्र सिंह के खिलाफ गुजरात राज्य में भी प्रकरण दर्ज है और वह गुजरात से वांटेड चल रहा है। आरोपी के खिलाफ डूंगरपुर व गुजरात राज्य में शराब तस्करी सहित अन्य मामलों में चार प्रकरण दर्ज हैं।
यह था मामला
धम्बोला पुलिस ने छह अप्रेल को विद्युत निगम के समीप नाकाबंदी के दौरान एक जीप से पांच कर्टन बीयर व एक कर्टन अवैध शराब जब्त की थी। पुलिस ने इस दौरान राजवीर पुत्र भरत ङ्क्षसह को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान चंदूलाल उर्फ फौजी कलाल की संलिप्तता सामने आई थी। पुुलिस ने आरोपी को 19 अप्रेल 22 को हिरासत में लिया। पर, परिजनों व शराब ठेकेदारों ने घर में शादी होने की वजह से आरोपी को छोडऩे के लिए राजनीतिक दबाव बनाकर उसको छुडवा दिया। इसके बाद से आरोपी फरार चल था।

फरार शराब तस्कर को आखिरकार पुलिस ने दबोचा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
