डूंगरपुर

इंतजार में खड़े थे 30 अभ्यर्थी, प्रबंधक बोले, 05 के लिए बस नहीं लगाएंगे

डूंगरपुर. प्रदेश सरकार की ओर से प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यर्थी को रोडवेज बसों से निशुल्क गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाने को लेकर रोडवेज को आदेश दिए है। इसके बाद भी मंगलवार को आयोजित होने वाली दो दिवसीय प्रयोगशाला परीक्षा के एक दिन पहले पहुंचे अभ्यथिर्या के लिए रोडवेज की ओर से अतिरिक्त बस की व्यवस्था नही की गई।

डूंगरपुरJun 28, 2022 / 10:56 am

Harmesh Tailor

इंतजार में खड़े थे 30 अभ्यर्थी, प्रबंधक बोले, 05 के लिए बस नहीं लगाएंगे


अभ्यर्थियों ने जताई नाराजगी
एडीएम के निर्देश पर शाम 7.30 बजे लगाई बस
डूंगरपुर. प्रदेश सरकार की ओर से प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यर्थी को रोडवेज बसों से निशुल्क गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाने को लेकर रोडवेज को आदेश दिए है। इसके बाद भी मंगलवार को आयोजित होने वाली दो दिवसीय प्रयोगशाला परीक्षा के एक दिन पहले पहुंचे अभ्यथिर्या के लिए रोडवेज की ओर से अतिरिक्त बस की व्यवस्था नही की गई। इसको लेकर अभ्यर्थियों को शाम को बस नही मिलने पर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने बताया कि वह दो दिवसीय प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा मंगलवार से आयोजित होने वाली है। इसको लेकर जिले भर से अभ्यर्थी रोडवेज पहुंच रहे है। रोडवेज की ओर से उदयपुर के शाम छह बजे अन्तिम बस है। वह भी परीक्षा होने के कारण खचाखच भरी हुई है। इसके बाद बस स्टैण्ड पर 30 से 35 अभ्यर्थी बस का इंतजार कर रहे है। लेकिन निगम की ओर से बस स्टैण्ड पर नही लगाई गई।। इसको लेकर अभ्यर्थियों स्टैण्ड के पूछताछ केन्द्र पर पता कि तो उदयपुर जाने वाली दुसरी बस नही है। इसको लेकर सभी अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई और विरोध किया।
प्रबंधक बताने लगे डीजल का भाव

अभ्यर्थियों के काफी कोशिश करने के बाद भी बस नही मिलने पर राजस्थान पत्रिका कार्यालय में सम्पर्क किया। पत्रिका ने प्रबंधक भंवरलाल जाट को अभ्यर्थियों को बस नही मिलने की सूचना दी तो, वह पत्रिका को डीजल का भाव बताते हुए कहने लगे की, डीजल का भाव सातवें आसमान पर है और बस पांच-पांच सवारी को लेकर रखने नही जाएगी। इस पर पत्रिका ने 30 से 35 सवारी बस स्टैण्ड पर खड़ी होने की जानकारी दी, तो एक बस की सवारी नही होने तक बस नही लगी की बात कहने लगे।

Home / Dungarpur / इंतजार में खड़े थे 30 अभ्यर्थी, प्रबंधक बोले, 05 के लिए बस नहीं लगाएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.