scriptअग्निपथ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह | dungarpur news | Patrika News

अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह

locationडूंगरपुरPublished: Jun 28, 2022 11:07:36 am

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस के देशव्यापी आह्वान के तहत सोमवार को डूंगरपुर में भी विधानसभा स्तर पर सत्याग्रह किया गया।

अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह

अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह


डूंगरपुर. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस के देशव्यापी आह्वान के तहत सोमवार को डूंगरपुर में भी विधानसभा स्तर पर सत्याग्रह किया गया।
जिला मुख्यालय पर गांधी आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां से अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष व राज्यमंत्री डा. शंकर यादव, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा तथा पर्यवेक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में शांति मार्च निकाला। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचे। वहां आयोजित सभा में डा. यादव, विधायक घोघरा, पर्यवेक्षक शर्मा आदि ने कहा कि अग्नि पथ योजना बेरोजगार के साथ छलावा है। इस योजना के जरिए सरकार चार साल बाद इन युवाओं को अम्बानी व अड़ाणी की गुलामी कराना चाहती है। अग्नि पथ योजना से युवाओं के साथ-साथ देश का भी भविष्य खतरे में है। सभा में नारायण पण्ड्या, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, बालकृष्ण परमार, राधादेवी घाटिया, अंशुमाला पंचाल, कृष्णराजङ्क्षसह, उमेश रावल, मुकेश परमार, अनिल कलासुआ, सोमश्वर फलेजा, प्रेमप्रकाश व करणीराजङ्क्षसह आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान पूर्व विधायक लालशंकर घाटिया, प्रधान कांता कोटेड़, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश अहारी, लखन देवानी, मोहम्मद इकबाल सहित अन्य मौजूद थे। संचालन ब्लॉक अध्यक्ष भरत नागदा ने किया।
सीमलवाड़ा. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीमलवाड़ा द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया। पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि केंद्र सरकार मनमाने तरीके से सत्ता चला रही है। अग्निपथ योजना युवाओं के लिए अनुपयोगी है। इस दौरान पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी, महेंद्र बरजोड़, निमिषा भगोरा, मंजुला रोत, मुस्ताक अहमद पठान, कारीलाल सालेड़ा, प्रकाश पाटीदार, मनोहर ङ्क्षसह चौहान, हाजी हबीब भाई, कन्हैयालाल, मङ्क्षहद्रा भगोरा आदि मौजूद रहे।
सागवाड़ा. विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर अग्निपथ योजना का विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। देश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए देश के युवाओं व सैन्यहित में अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की है। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष पवन कुमार गोवाडिया, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष चंद्रशेखर संघवी, देवीलाल फलोत, ध्यानीलाल कंसारा, महावीर जैन, गजेंद्र बामणिया, सुरेश जोशी, रविशंकर पाटीदार, देवीलाल सूरजगांव, सरपंच आराधना आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो