लंपी का कसता शिकंजा, गो-रक्षकों ने मोर्चा संभाला
डूंगरपुरPublished: Sep 22, 2022 11:14:41 am
डूंगरपुर. श्री जैन श्वेताम्बर वीशा पोरवाड संघ की ओर से बुधवार को गो माता को लंपी रोग से बचाव के लिए आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए गए। समाज के हेमेंद्र मेहता ने बताया कि विमल गच्छाधिपति आचार्य प्रद्युम्न विमल सूरी की प्रेरणा से वीशा पोरवाड़ संघ की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक लड्डू बनाकर भंडारिया स्थित महावीर गौशाला में गोधन को खिलाए। गोशाला की सभी गायों का वैक्सीनेशन भी किया जा चुका है। मेहता ने बताया कि समाज की ओर से अगले 10 दिन तक प्रतिदिन 200 से अधिक लड्डू बनाकर गायों को खिलाए


लंपी का कसता शिकंजा, गो-रक्षकों ने मोर्चा संभाला
लंपी का कसता शिकंजा, गो-रक्षकों ने मोर्चा संभाला
डूंगरपुर. श्री जैन श्वेताम्बर वीशा पोरवाड संघ की ओर से बुधवार को गो माता को लंपी रोग से बचाव के लिए आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए गए। समाज के हेमेंद्र मेहता ने बताया कि विमल गच्छाधिपति आचार्य प्रद्युम्न विमल सूरी की प्रेरणा से वीशा पोरवाड़ संघ की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक लड्डू बनाकर भंडारिया स्थित महावीर गौशाला में गोधन को खिलाए। गोशाला की सभी गायों का वैक्सीनेशन भी किया जा चुका है। मेहता ने बताया कि समाज की ओर से अगले 10 दिन तक प्रतिदिन 200 से अधिक लड्डू बनाकर गायों को खिलाए जाएंगे।
सूरजगांव. हरे कृष्ण शिक्षा सेवा एवं विकास समिति द्वारा दान दाताओं की मदद से क्षेत्र के पशुपालकों को लंपी रोग में गोवंश के लिए कारगर निलामृत दवा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार सूरजगांव, दिवड़ा छोटा और प्रतापपुर गोशाला, करियाणा व भासौर के गोरक्षा दल सहित करीब 370 पशुपालकों को इसके चार दिन का ओरल डोज वितरित किया जा चुका है। इसमें महेश भट्ट, भरतलाल भट्ट, प्रमोद पाटीदार, प्रह्लाद जोशी, अमित पाटीदार, दीपक जोशी, फुलशंकर डिण्डोर सहित अन्य दानदाताओं का सहयोग मिल रहा है।
भीलूड़ा में भी जुटे युवा
सागवाड़ा. गोरक्षक दल भीलूड़ा की युवा टीम ने संरक्षक सौम्य पंड्या के नेतृत्व में लंपी वायरस से प्रभावित 20 से 25 गोवंश को गांव की महिलाओं द्वारा बनाए गए आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए। साथ ही चिकित्सक की सहायता से टीकाकरण करवाया। युवाओं ने मिलकर समय-समय पर तन मन के साथ धन की जरूरत पडऩे पर सहयोग दिया। लंपी वायरस से ग्रसित गायों को फलातेड मार्ग पर स्थित पुराने बालिका छात्रावास में रखा गया है। सांसद कनकमल कटारा एवं जिपस हरीश अहारी सहित ग्रामवासी युवा गोमाता के लिए चारा पानी की व्यवस्था भी कर रहे हैं। टेमील जोशी, मेहुल, अश्विन गर्ग, हेमन्त सुथार, नीरव पंचाल, समर्थ, लक्की शर्मा, प्रतुष सेवक सहयोग कर रहे है।
बनकोड़ा. युवा गो सेवकों ने राजकीय अ श्रेणी पशुचिकित्सालय में आवश्यक दवाइयां भेंट की। समिति संयोजक चंद्रेश भावसार ने बताया कि सरकार द्वारा लंपी बीमारी का टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन इस दौरान बीमार होने वाले पशुओं के लिए आवश्यक दवाइयों की कमी है। समिति भामाशाह से राशि एकत्र कर चिकित्सालय को जीट इंजेक्शन 100 मिली, आइवर मेक्टीन 99 मिली, मेलोकँसीकेम 100 मिली, एनरोफ्लोक्सासीन 99 मिली तथा बेलामायल बी काँम्पलेक्ष 100 मिली की आठ-आठ वायल उपलब्ध कराई हैं। सरपंच जैकी भगोरा ने बताया कि गांव के युवा लगातार गोवंश को आयुर्वेदिक लड्डू खिला रहे हैं। रात्रि में बेसहारा गायों के बैठने के स्थान को सेनेटाइज किया जा रहा है। गायों पर फिटकरी व नीम तेल के पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है। गो सेवा समिति के हरि ङ्क्षसह राठौड़, सतीश भोई, राजङ्क्षसह, सुदर्शनङ्क्षसह, लाखनङ्क्षसह, लोकेंद्र ङ्क्षसह, महेश भोई, विहान सोनी, मेहुलङ्क्षसह, संदीप कलाल, राहुल भोई, युवराज ङ्क्षसह आदि सेवा कार्य में लगे हुए हैं।