scriptDungarpur news, Dungarpur Electricity Corporation news | बड़ी लापरवाही: 48 घंटे बाद भी वेंटीलेंटर पर विद्युत निगम | Patrika News

बड़ी लापरवाही: 48 घंटे बाद भी वेंटीलेंटर पर विद्युत निगम

locationडूंगरपुरPublished: May 31, 2023 10:36:13 am

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर. शहर में रविवार दोपहर में आए तेज अंधड़ के गुजरे 48 घंटे से भी अधिक समय हो गया है। पर, विद्युत निगम अब भी वेंटीलेटर पर ही सोया हुआ नजर आ रहा है।

बड़ी लापरवाही: 48 घंटे बाद भी वेंटीलेंटर पर विद्युत निगम
बड़ी लापरवाही: 48 घंटे बाद भी वेंटीलेंटर पर विद्युत निगम
बड़ी लापरवाही: 48 घंटे बाद भी वेंटीलेंटर पर विद्युत निगम
डूंगरपुर. शहर में रविवार दोपहर में आए तेज अंधड़ के गुजरे 48 घंटे से भी अधिक समय हो गया है। पर, विद्युत निगम अब भी वेंटीलेटर पर ही सोया हुआ नजर आ रहा है। शहर के अधिकांश मोहल्ले अब भी अंधेरे में डूबे हुए हैं और स्थितियां यह है कि निगम के आला अफसर और कार्मिक कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। हालात बद से बदत्तर हो गए हैं। लोगों के घरों में लगातार तीन दिन से बिजली नहीं आने से उनका भी धैर्य छलक उठा है। लेकिन, जिम्मेदार अधिकारी वातानुकूलित कक्षों में बैठ कर बदले हुए मौसम का लुत्फ लेने में ही व्यस्त है।
एक माह से हर रोज घंटों विद्युत कटौती के बाद भी तेज अंधड़े ने विद्युत निगम की पूर्व तैयारियों की पोल खोल दी है। स्थितियां यह है कि शहर में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। लगातार बिजली आपूर्ति नहीं होने से शहर के 12 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को लगातार दूसरे दिन भी जलापूर्ति नहीं हो पाई है और हालात बुधवार तक सुधरने की संभावना जताई जा रही है।
पानी के लिए भटक रहे दर-दर लोग
नलों में पानी नहीं आने से लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। लोगों की भीड़ नगर परिषद् के आरो प्लांट व पानी की गाड़ी पर भीड़ नजर आ रही है।लेकिन, लाइट बंद होने से कुछ समय बाद वह भी जवाब दे गए और पानी नहीं दे पाए। ऐसे में लोग हैंण्डपंपों पर आश्रित हो गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.