कुवैत से लौटते युवाओं से 290.68 ग्राम के दो सोने के बिस्किट जब्त
डूंगरपुरPublished: Nov 09, 2023 07:21:15 pm
कार चालक सहित चार को किया डिटेन


कुवैत से लौटते युवाओं से 290.68 ग्राम के दो सोने के बिस्किट जब्त
डूंगरपुर विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से की जा रही नाकाबंदी के तहत सदर थाने की टीम ने कुवैत से लौट रहे तीन युवाओं से 290.68 ग्राम वजन के दो सोने के बिस्किट जब्त किए। इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में चालक सहित चार जनों को डिटेन किया है।