scriptdungarpur news dungerpur hindi news | गांव-गांव दिया मतदाता जागरूकता का पैगाम | Patrika News

गांव-गांव दिया मतदाता जागरूकता का पैगाम

locationडूंगरपुरPublished: Nov 04, 2023 09:38:14 am

Submitted by:

Varun Bhatt

मानव शृंखला बनाई,
-मतदाता जागरूकता रैली निकाली

गांव-गांव दिया मतदाता जागरूकता का पैगाम
गांव-गांव दिया मतदाता जागरूकता का पैगाम
डूंगरपुर
विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे जागो जनमत अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गलियाकोट के तत्वावधान में पंचायत समिति गलियाकोट में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को उपखण्ड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक, तहसीलदार पंकज कुमार एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रक्षा बुनकर ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली के माध्यम से दिव्यांगों ने अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त विकास अधिकारी कैलाश फलोत, सहायक विकास अधिकारी हितेन्द्र भावसार, हिल्पेश मेहता, हेमेंद्र चौहान सहित कार्मिक उपस्थित रहे। इधर, कई गांवों में मानव शृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.