Crime: चलती बस में बैग से लाखों रुपए के जेवर व नकदी गायब
घाटोल से अहमदाबाद जा रही बस में हुई वारदात
पुलिस बस सहित यात्रियों को लाई थाने पर
- दो घंटे पूछताछ के बाद किया रवाना
डूंगरपुर
Published: February 18, 2022 10:56:40 am
डूंगरपुर.
निजी बस में सफर कर रही एक महिला के बैग से सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार हो गई। महिला को इसकी भनक लगने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने यात्रियों सहित बस को थाने पर लाकर छानबीन शुरू की। करीब दो घंटे बाद बस शेष यात्रियों को लेकर गंतव्य के लिए रवाना हो सकी।
जानकारी के अनुसार नांदली जसपुर निवासी कलावती (३०) पत्नी दिनेश प्रजापत अहमदाबाद में घरों में काम करती है। १० फरवरी को उसके भाई भावेश की शादी थी। कलावती शादी में शामिल होने के लिए पीहर आई। इसके बाद कुछ दिन घर पर रूक कर गुरुवार को वापस अहमदाबाद जाने निकली। नांदली बस स्टैण्ड़ से घाटोल से अहमदाबाद जाने वाली एक निजी बस में सवार हुई। कलावती के पास दो बैग थे। बड़े बैग में कपड़े व उसके अंदर छोटे बैग में सोने-चांदी के जेवर तथा नकदी रखी हुई थी। यह बैग महिला ने सीट के नीचे रख दिया। बस के आसपुर पहुंचने पर वह नीचे उतरी और दुकान से सींग खरीदकर वापस बस में चढ गई। इस दौरान बस में दो अन्य महिलाएं भी चढी। बस आगे निकलने पर बड़ौदा के पास दो और महिलाएं चढी। पूंजपुर पहुंच कर वह चारों महिलाएं बस से उतर गई और बस डूंगरपुर के लिए रवाना हो गई। खेड़ा कच्छवासा के समीप पहुंचने पर कलावती की नजर बैग पर पड़ी तो बैग के पास जेवर वाला बैग खुला पड़ा हुआ था। बैग टटोलने पर उसमें जेवर व नकदी गायब थी। महिला के चिल्लाने पर चालक ने बस रोक दी। महिला ने रोते हुए घटना की जानकारी दी। इस पर चालक ने पुलिस को सूचना दी और बस को डूंगरपुर शहर में लाया। पुलिस ने बस को कोतवाली थाने में खड़ा करवाया और चालक व परिचालक से पूछताछ की। महिला की रिपोर्ट पर पूंजपुर बस स्टैण्ड के समीप दुकानों के सीसीटीवी फूटेज खंगालना शुरू कर दिया।
यह था बैग में
पुलिस को दी रिपोर्ट में कलावती ने बताया कि बैग में एक जोड़ी डेढ तौला वजनी सोने के झुमके, आधे तौला का माथे का टीका, २० तौला चांदी का कंदौरा तथा १५ हजार रुपए नकद थे।
दो घंटे बाद रवाना किया बस को
पुलिस ने बस चालक व परिचालक से पूछताछ तथा महिला की ओर से लिखित रिपोर्ट देने तक बस को थाने पर ही रोके रखा। इस दौरान यात्री भी वहीं रहे। करीब दो घंटे बाद यात्रियों से भरी बस को अहमदाबाद के रवाना किया।
पूर्व में हो चुकी हैं वारदात
बस में यात्रियों के सामान की चोरी की वारदातें पहले भी हो चुकी हैं। २५ जनवरी को भी एक निजी बस में से एक महिला के जेवर व रुपए से भरा बैग चोरी हो गया था। इसमें भी महिला ने चार महिलाओं पर संदिग्ध बताया था।

Crime: चलती बस में बैग से लाखों रुपए के जेवर व नकदी गायब
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
