खुलासा : पत्नी किचन से ओखली लाई, प्रेमी को हाथ में दी और आंखों के सामने पति की हत्या
डूंगरपुरPublished: Oct 16, 2022 10:57:44 am
डूंगरपुर पुलिस ने किया खुलासा, गड़ाजसराजपुर गांव में वृद्ध की हत्या करने का मामला
डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र के गड़ाजसराजपुर गांव में पिछले दिनों वृद्ध की हत्या Murder Case के मामले में पुलिस ने शनिवार को मृतक की पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि गड़ाजसराजपुर गांव में 10 अक्टूबर की रात को वृद्ध की हत्या करने के मामले मे पुलिस ने शनिवार को मृतका की पत्नी के प्रेमी गड़ाजसराजपुर निवासी दिनेश पुत्र लक्ष्मण डिण्ड़ोर को गिरफ्तार किया। इससे पूर्व पुलिस ने मृतका की पत्नी चमेली को गिरफ्तार किया था। कार्रवाई में एएसआइ नरेन्द्र सिंह, हैडकांस्टेबल बलभद्र सिंह व जितेन्द्र सिंह शामिल थे।