scriptdungarpur police murder case news, dungarpur latest news, murder news | खुलासा : पत्नी किचन से ओखली लाई, प्रेमी को हाथ में दी और आंखों के सामने पति की हत्या | Patrika News

खुलासा : पत्नी किचन से ओखली लाई, प्रेमी को हाथ में दी और आंखों के सामने पति की हत्या

locationडूंगरपुरPublished: Oct 16, 2022 10:57:44 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

डूंगरपुर पुलिस ने किया खुलासा, गड़ाजसराजपुर गांव में वृद्ध की हत्या करने का मामला

dungarpur_police_murder_case_news.jpg
डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र के गड़ाजसराजपुर गांव में पिछले दिनों वृद्ध की हत्या Murder Case के मामले में पुलिस ने शनिवार को मृतक की पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि गड़ाजसराजपुर गांव में 10 अक्टूबर की रात को वृद्ध की हत्या करने के मामले मे पुलिस ने शनिवार को मृतका की पत्नी के प्रेमी गड़ाजसराजपुर निवासी दिनेश पुत्र लक्ष्मण डिण्ड़ोर को गिरफ्तार किया। इससे पूर्व पुलिस ने मृतका की पत्नी चमेली को गिरफ्तार किया था। कार्रवाई में एएसआइ नरेन्द्र सिंह, हैडकांस्टेबल बलभद्र सिंह व जितेन्द्र सिंह शामिल थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.