script४८ घंटे बाद भी नहीं हुआ हत्या का खुलासा | Dungarpur Pramod Sharma murder | Patrika News

४८ घंटे बाद भी नहीं हुआ हत्या का खुलासा

locationडूंगरपुरPublished: Jul 25, 2019 05:24:25 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

Dungarpur
४८ घंटे बाद भी नहीं हुआ हत्या का खुलासाक्या है कारणप्रमोद शर्मा हत्याकांड
डूंगरपुर. शहर में दिनदहाड़े व्यापारी की चाकू मार कर हत्या करने का मामला पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है। वारदात के ४८ घंटे बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव खुद इस पूरे मामले की कमान संभाले हुए हैं तथा घटना से जुड़े हर पहलू को बारिकी से खंगाला जा रहा है। एसपी ने क्राइम सीन का रिव्यू भी कराया तथा घटना से जुड़े हर स्थान और व्यक्ति की लोकेशन को खुद अधिकारियों की टीम के साथ घुम-घुम कर वेरीफाई करने का प्रयास किया।

Dungarpur Pramod Sharma murder

४८ घंटे बाद भी नहीं हुआ हत्या का खुलासा

४८ घंटे बाद भी नहीं हुआ हत्या का खुलासा
क्या है कारण
प्रमोद शर्मा हत्याकांड

डूंगरपुर. शहर में दिनदहाड़े व्यापारी की चाकू मार कर हत्या करने का मामला पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है। वारदात के ४८ घंटे बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव खुद इस पूरे मामले की कमान संभाले हुए हैं तथा घटना से जुड़े हर पहलू को बारिकी से खंगाला जा रहा है। एसपी ने क्राइम सीन का रिव्यू भी कराया तथा घटना से जुड़े हर स्थान और व्यक्ति की लोकेशन को खुद अधिकारियों की टीम के साथ घुम-घुम कर वेरीफाई करने का प्रयास किया।
पुलिस अधीक्षक यादव सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, उपाधीक्षक अनिल मीणा, कोतवाल चांदमल सिंगारिया आदि सुबह से ही कोतवाली थाने में मौजूद रहे। घटनास्थल के आसपास से उपलब्ध हुए सभी सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अध्ययन किया। साथ ही मृतक प्रमोद शर्मा के कामकाज, रहन-सहन, मित्रता-शत्रुता आदि सभी तथ्यों की पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज में दिखी कार, मोटरसाइकिल व संदिग्धों की टोह लेने के प्रयास किए। छानबीन में जो-जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उन्हें क्रोस टेली भी किया जा रहा है।
घटनास्थल सहित सभी स्थलों का दौरा
पुलिस अधीक्षक यादव सहित सभी अधिकारी बुधवार देर शाम को नवाडेरा स्थित आरओ प्लांट स्थल पर पहुंचे। वहां व्यापारी के लहूलुहान मिलने और उससे पहले के अनुमानित घटनाक्रम का रिव्यू किया। सीसीटीवी फुटेज में नजर आए संदिग्धों के बारे में छानबीन की। इसके बाद टीम नागेंद्रसिंह कॉलोनी स्थित मृतक के किराए के मकान पर भी गई। वहां से गेपसागर ओटा पर आई। सभी जगह एसपी ने मृतक से जुड़े लोगों की वारदात के समय की लोकेशन की तस्दीक की।
यह है मामला
माणक चौक हाल नागेंद्रसिंह कॉलोनी निवासी आरओ प्लांट संचालक प्रमोद पुत्र मंगलेश शर्मा पर मंगलवार को अज्ञात लोगों ने उसके ऑफिस में घुस कर चाकू से वार किया था। अस्पताल में इलाज के दौरान प्रमोद की मृत्यु हो गई थी।
कई सवाल अनुत्तरित
इस घटनाक्रम में हत्या के कारण व आरोपित के साथ ही कई अन्य सवाल और भी हैं जिनका उत्तर पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है। इसमें आरओ प्लांट पर दिनदहाड़े वारदात होने के बावजूद आसपास किसी को भनक नहीं लगना, वारदात स्थल से सटे ऑटो गैराज व वेल्डिंग वर्क की दुकान पर भी किसी प्रकार की चीख चिल्लाहट नहीं सुनाई देने, सीसीटीवी में दिखी कार और संदिग्धों का केस से क्या संबंध है?
सुना रहा प्लांट
डूंगरपुर. वारदात के दूसरे दिन नवाडेरा स्थित प्लांट सुना सुना ही रहा। पास में ही वेल्डिंग वक्र्स पर ही कुछ लोग काम करते हुए मिले।वहीं प्लांट परिसर में कैंपरों से भरा हुआ ऑटों, एक मिनी ट्रक ही खड़े मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो