डूंगरपुर

असर : विभाग चेता, एजेंसियों से मांगी तथ्यात्मक जानकारी

जल्द ही टीमें गठित कर घरेलू टंकियों के व्यावसायिक उपयोग पर होगी सख्त कार्रवाई, प्रशासन के निर्देश पर रसद विभाग ने पेट्रोलियम कम्पनियों को लिखा पत्र

डूंगरपुरFeb 26, 2020 / 11:08 am

milan Kumar sharma

असर : विभाग चेता, एजेंसियों से मांगी तथ्यात्मक जानकारी

डूंगरपुर. शहर में एक रसोइये के गोदाम में पुलिस के छापे में मिले 94 घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर के मामले को लेकर पुलिस विभाग के साथ ही राजस्थान पत्रिका की ओर से खोली गई घोटाले की परतों के बाद संबंधित महकमा भी एक्शन के मुड में आ गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर रसद विभाग ने शहर सहित जिले भर में संचालित गैस एजेंसियों की पड़ताल शुरू कर दी है। जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि कलक्टर के निर्देश पर गैस एजेंसियों से संबंधित पेट्रोलियम कम्पनियों के मुख्यालय को आदेश जारी किया जा रहा है। इसमें गैस एजेंसी का गैस सिलेण्डर वितरण क्षेत्राधिकार, घरेलू-अघरेलू कनेक्शन, स्टॉक क्षमता, वितरण, सब्सिडी आदि के संबंधित पूरी चैक लिस्ट मांगी है। साथ ही कम्पनियों के क्षेत्रीय प्रबंधकों, एजेंसी समन्वयकों आदि को भी जल्द से जल्द प्रशासन के समक्ष उपस्थित होकर संबंधित एजेंसियों की पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं।

जल्द पड़ेंगे छापे
रसद अधिकारी जैन ने बताया कि होटलों, ढाबों एवं थडिय़ों आदि में घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर का उपयोग भी खूब हो रहा है। इसके तहत भी जल्द ही टीमें गठित कर पूरे जिले में छापे मारे जाएंगे। घरेलू टंकियों को जब्त कर प्रकरण बनाए जाएंगे। साथ ही संबंधित होटल-थड़ी मालिक को व्यावसायिक सिलेण्डर दिए जाएंगे।

एक घर में अधिकतम दो टंकियां..
पत्रिका अलर्ट
विभागीय नियमानुसार एक घर में अधिकतम एक गैस कनेक्शन हो सकता है। प्रति कनेक्शन डीबीटी के तहत दो टंकियां हो सकती है। वहीं, संयुक्त परिवार होने पर एक घर में अधिकतम 100 किलो रसोई गैस से भरी टंकियां भण्डारण नहीं कर सकते हैं। हालांकि व्यवसायिक कार्य के लिए व्यवसायिक (कॉर्मशियल) सिलेण्डर कितने भी ले सकते हैं। लेकिन, उनके उपयोग एवं भण्डारण के दौरान अग्निशमन संबंधित प्रावधानों का पालन करना जरूरी है।

आयोजकों को आई परेशानी
पुलिस विभाग की ओर से शनिवार को हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में विजय हलवाई की दुकान में छापा मारने के बाद से विजय हलवाई भूमिगत हो गया है। इस हलवाई के पास बड़ी संख्या में कई लोगों ने अपने आयोजनों को लेकर ऑर्डर बुक करवा रहे थे। खुद हलवाई के ही भूमिगत हो जाने से आयोजकों को ऐनवक्त में अन्य रसोइयों से संपर्क करना पड़ रहा है।

खबर छपी, तो हटाए सिलेण्डर
पत्रिका ने मंगलवार के अंक में घरेलू गैस सिलेण्डर के धड़ल्ले से हो रहे व्यावसायिक उपयोग पर समाचार प्रकाशित किया था। मंगलवार को कई होटलों, ढाबों सहित किराणा की दुकानों से लाल सिलेण्डर गायब हो गए हैं। होटलों ढाबों पर व्यावसायिक सिलेण्डर नजर आने लगे हैं।

पूरी चेन तलाशेंगे
इधर, जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव का कहना है कि हलवाई फरार है। पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है। उसके पकड़े जाने पर पूरी चेन तलाशी जाएगी। इसके अलावा भीण्डा की पूनम गैस एजेंसी के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

Home / Dungarpur / असर : विभाग चेता, एजेंसियों से मांगी तथ्यात्मक जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.