गांवों में भय का माहौल
थाना क्षेत्र में बढती चोरियों की वारदातों को लेकर लोगों में भय का माहौल है। साथ ही वारदातों का खुलासा नहीं होने से पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।
शहर मे चोरों ने मचा रखी है धमाल
इधर जिला मुख्यालय पर भी चोरी की वारदातें बढती जा रही हैं। चोरों ने शहर में ३० दिसम्बर की रात को सात दुकानों व एक चाय की थड़ी, दो जनवरी की रात को चार दुकानों व एक सब्जी के केबिन, सात जनवरी को चोरों ने बस स्टैण्ड चौकी के समीप एक केबिन व बस डिपो के पास मन्दिर की दान पेटी तोडक़र नकदी चुरा ली थी। आठ जनवरी को साबेला बायपास के समीप चाय के केबिन, २० जनवरी को एलआइसी एजेंट के निजी ऑफिस, एक लैब, चाय की दुकान व घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। २५ जनवरी को निजी बस स्टैण्ड के समीप एक महिला का पर्स चोरी, आठ फरवरी को तीन सब्जी की थडिय़ों में चोरी हुई थी। इनमें से एक-दो को छोड़ कर शेष वारदातों का खुलासा नहीं हो सका है।