डूंगरपुरPublished: Nov 13, 2022 12:35:09 pm
milan Kumar sharma
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिन पहले की थी शुरुआत, पुलिस और रेलवे अधिकारी जांच में जुटे, असारवा अहमदाबाद से निकली टे्रन को डूंगरपुर में रोका, यात्री हो रहे हैं परेशान, बस से कर रहे हैं रवाना
डूंगरपुर. उदयपुर अहमदबाद आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होने के के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1& दिन पहले बड़ी लाइन पर असारवा से उदयपुर टे्रन को रवाना किया था। इसी टै्रक पर बारुदों से बदमाशों ने बड़ा ब्लास्ट किया है। इससे ट्रेक पर फिलहाल रेल संचालन रोक लिया है। असारवा से सुबह निकली यात्रियों से भरी ट्रेन को डूंगरपुर में ही रोक लिया है। परेशान हो रहे हैं यात्रियों को बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। वहीं, बारुद से ट्रैक को ब्लॉस्ट करने की सूचना पर रेलवे एवं पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।