scriptDungarpur : udaipur ahmdabad rail track blast | उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर बारुद से ब्लास्ट, PM मोदी ने 13 दिन पहले की थी शुरुआत | Patrika News

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर बारुद से ब्लास्ट, PM मोदी ने 13 दिन पहले की थी शुरुआत

locationडूंगरपुरPublished: Nov 13, 2022 12:35:09 pm

Submitted by:

milan Kumar sharma

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिन पहले की थी शुरुआत, पुलिस और रेलवे अधिकारी जांच में जुटे, असारवा अहमदाबाद से निकली टे्रन को डूंगरपुर में रोका, यात्री हो रहे हैं परेशान, बस से कर रहे हैं रवाना

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर बारुद से ब्लास्ट
उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर बारुद से ब्लास्ट

डूंगरपुर. उदयपुर अहमदबाद आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होने के के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1& दिन पहले बड़ी लाइन पर असारवा से उदयपुर टे्रन को रवाना किया था। इसी टै्रक पर बारुदों से बदमाशों ने बड़ा ब्लास्ट किया है। इससे ट्रेक पर फिलहाल रेल संचालन रोक लिया है। असारवा से सुबह निकली यात्रियों से भरी ट्रेन को डूंगरपुर में ही रोक लिया है। परेशान हो रहे हैं यात्रियों को बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। वहीं, बारुद से ट्रैक को ब्लॉस्ट करने की सूचना पर रेलवे एवं पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.