scriptganesh chaturthi 2023: ganesh temple in dungarpur | गणेश चतुर्थी विशेष: भक्त लिख आते थे चिट्ठी, रुपयों से भरी मिलती थी पोटली | Patrika News

गणेश चतुर्थी विशेष: भक्त लिख आते थे चिट्ठी, रुपयों से भरी मिलती थी पोटली

locationडूंगरपुरPublished: Sep 19, 2023 03:43:12 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Ganesh Chaturthi 2023 : बेजोड़ स्थापत्य कला एवं वास्तुकला के लिए विश्व विख्यात डूंगरपुर नगर धर्म नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यूं तो पहाड़ों की इस नगरी के कण-कण में पार्वतीपति का राज है और हर थोड़ी दूरी पर शिवमंदिरों का सहज दिग्दर्शन होता है।

ganesh chaturthi 2023: ganesh temple in dungarpur

Ganesh Chaturthi 2023 : डूंगरपुर। बेजोड़ स्थापत्य कला एवं वास्तुकला के लिए विश्व विख्यात डूंगरपुर नगर धर्म नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यूं तो पहाड़ों की इस नगरी के कण-कण में पार्वतीपति का राज है और हर थोड़ी दूरी पर शिवमंदिरों का सहज दिग्दर्शन होता है। पर, गिरीपुर में गौरीपुत्र के आराध्य स्थलों की भी कमी नहीं है। यह वहीं नगरी है, जहां कभी भगवान गजानन जरूरतमंद लोगों को बिना ब्याज के आर्थिक सहयोग देते थे और ऐसे एक दो नहीं कई मंदिर हैं। प्रथम आराध्य भगवान श्रीगणेश का पावन पर्व गणेश चतुर्थी भगवान शिव के ही परमदिवस मंगलवार को हैं। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर शहर सहित जिले के ख्यातनाम गणेश मंदिरों और उनसे जुड़ी कई अनछुए से तथ्यों को लेकर पत्रिका की खास पेशकश...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.