scriptहैवानियत की हद, पिता ने एक साल की बेटी को कुएं में फैंका | Happiness, father fested one year's daughter in the well | Patrika News

हैवानियत की हद, पिता ने एक साल की बेटी को कुएं में फैंका

locationडूंगरपुरPublished: Sep 20, 2018 02:49:43 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

क्षेत्र के गडा दसुंदी गांव में एक निर्दयी पिता अपनी एक साल की मासूम बेटी को कुएं में फैंक फरार हो गया।

photo

हैवानियत की हद, पिता ने एक साल की बेटी को कुएं में फैंका

हैवानियत की हद, पिता ने एक साल की बेटी को कुएं में फैंका


साबला. क्षेत्र के गडा दसुंदी गांव में एक निर्दयी पिता अपनी एक साल की मासूम बेटी को कुएं में फैंक फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गड़ादसुंदी निवासी मुकेश मीणा रात को घर के बाहर आंगन में सो रहा था। उसकी पत्नी केसरी एक साल की बच्ची आशा के साथ अंदर पड़साल में सो रही थी। सुबह करीब पांच बजे उठने पर उसने देखा कि आशा उसके पास नहीं थी। आंगन में सो रहा पति मुकेश भी गायब था। इस पर उसने पास में रह रहे सास-ससुर और रिश्तेदारों को बुलाया। उनकी तलाश में लोग निकल पड़े। करीब दो घंटे बाद मुकेश इनको अपने खेत के पास बने कुएं के पास नजर आया। परिजन मुकेश तक पहुंचे इससे पहले ही मुकेश वहां से भाग खड़ा हुआ। लोगों ने कुएं में देखा तो भीतर आशा का शव मिला। इस पर परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थानाधिकारी धुलजी प्रजापत मय दल मौके पर पहुंचे और आशा के शव को बाहर निकलवाया। दोपहर करीब एक बजे बच्ची के शव को साबला पीएचसी लाकर पोस्टमार्टम कराया। थानाधिकारी प्रजापत ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों से पूछताछ के बाद प्रारंभिक रूप में जानकारी मिली है कि मुकेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह मुम्बई में रोजगार छोड़ कर यहां आया हुआ था। आरोपी मुकेश की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। इसकी गिरफ्तारी के बाद ही कारणों का खुलासा होगा।

 

घायल युवक की मौत, हत्या का मामला दर्ज
सागवाड़ा. बांसवाडा मार्ग पर पाडला मोरु में घायलावस्था में मिले युवक की इलाज के दौरान राजकीय चिकित्सालय में मौत हो गई। इसके बड़े भाई से हत्या का मामला
दर्ज कराया है।
पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी के अनुसार कैलाशपुरी निवासी भूरजी पुत्र धना वड़ेरा ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि इसका बड़ा भाई कोदर (४२) पुत्र धना वड़ेरा गढ़ी के निकट जोहणिया में नारायण पुत्र नागजी सेंगाड़ा की शराब की दूकान पर नौकरी करता था। वह प्रतिदिन घर से आना जाना करता था। मंगलवार शाम करीब आठ बजे माही पुल पुलिस चौकी के पास कोदर के पाड़ला मोरु में घायलावस्था में पड़े होने तथा चिकित्सालय में दाखिल कराने की खबर मिली। इस पर सभी चिकित्सालय पहुंचे। यहां
इलाज के दौरान इसकी बुधवार को मौत हो गई। मृतक के भाई भूरजी ने बताया कि कोदर के सिर पर वार कर उसे माही पुल से वाहन से घसीटते हुए करीब दो किमी दूर पाड़ला मोरु गांव की सडक़ पर फेंक दिया। भुरजी ने मामला दर्ज करा जांच की मांग की है। सूचना मिलने पर एसआई पारसमल, एएसआई नरेन्द्रसिंह चिकित्सालय पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो