डूंगरपुरPublished: Aug 28, 2023 04:58:20 pm
santosh Trivedi
भ्रष्टाचार निरोधक दल उदयपुर की टीम ने रामसागड़ा थाना के एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
डूंगरपुर। भ्रष्टाचार निरोधक दल उदयपुर की टीम ने रामसागड़ा थाना के एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस निरीक्षक सोनू शेखावत ने बताया कि 23 अगस्त 2023 को माड़ा निवासी आशीष पुत्र स्वर्गीय गोपाल यादव ने एसीबी उदयपुर को एक रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि प्रार्थी की गांव में जमीन है। पिता के मरने के बाद उसके परिजनों ने जमीन पर अतिक्रमण कर लिया। इसको लेकर उसने 30 जुलाई को रामसागड़ा थाने में रिपोर्ट दी।