डूंगरपुरPublished: May 12, 2023 02:38:45 pm
Kirti Verma
जीवन की सांसे कब खत्म हो जाए कुछ कह नहीं सकते हैं। शहर की पत्रकार कॉलोनी में एक परिवार पर गुरुवार को व्रजपात टूट पड़ा। एक ही परिवार में एक ही दिन में दो-दो असमायिक मौत हो गई। इससे परिवार काफी टूट गया है।
डूंगरपुर. जीवन की सांसे कब खत्म हो जाए कुछ कह नहीं सकते हैं। शहर की पत्रकार कॉलोनी में एक परिवार पर गुरुवार को व्रजपात टूट पड़ा। एक ही परिवार में एक ही दिन में दो-दो असमायिक मौत हो गई। इससे परिवार काफी टूट गया है। हार्ट अटैक से जेठ की मौत के कुछ घंटों बाद ही छोटे भाई की पत्नी की भी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।