scriptIn dungarpur Two died in same family due to heart attack, rajasthan news | जेठ की चिता अभी ठंडी ही नहीं हुई थी कि छोटे भाई की पत्नी के साथ हो गया कुछ ऐसा | Patrika News

जेठ की चिता अभी ठंडी ही नहीं हुई थी कि छोटे भाई की पत्नी के साथ हो गया कुछ ऐसा

locationडूंगरपुरPublished: May 12, 2023 02:38:45 pm

Submitted by:

Kirti Verma

जीवन की सांसे कब खत्म हो जाए कुछ कह नहीं सकते हैं। शहर की पत्रकार कॉलोनी में एक परिवार पर गुरुवार को व्रजपात टूट पड़ा। एक ही परिवार में एक ही दिन में दो-दो असमायिक मौत हो गई। इससे परिवार काफी टूट गया है।

photo_6264798744767739654_y.jpg

डूंगरपुर. जीवन की सांसे कब खत्म हो जाए कुछ कह नहीं सकते हैं। शहर की पत्रकार कॉलोनी में एक परिवार पर गुरुवार को व्रजपात टूट पड़ा। एक ही परिवार में एक ही दिन में दो-दो असमायिक मौत हो गई। इससे परिवार काफी टूट गया है। हार्ट अटैक से जेठ की मौत के कुछ घंटों बाद ही छोटे भाई की पत्नी की भी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.