scriptगरियता में छह दिन में ही उड़ा दी शराब तस्करों की नींद | In six days, only the liquor smugglers bleed | Patrika News

गरियता में छह दिन में ही उड़ा दी शराब तस्करों की नींद

locationडूंगरपुरPublished: Sep 18, 2018 05:54:17 pm

Submitted by:

Deepak Patel

रात होने के बाद जागी पुलिस, शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश

photo

गरियता में छह दिन में ही उड़ा दी शराब तस्करों की नींद

गरियता में छह दिन में ही उड़ा दी शराब तस्करों की नींद

डूंगरपुर/गरियता. चितरी पुलिस रविवार रात को यकायक हरकत आई और शराब के गरियाता गांव में कुकरमुत्तों की तरह फैल चुके अवैध शराब के कारोबारियों पर गाज बन कर गिरी। यह गांव छह दिन पहले ही कुआं थाने से हटकर चितरी में शामिल हुआ था।
इसके बाद गुचपुच तरीके से पुलिस ने मुखबिरों के जरिए गांव में शराब के अवैध व्यापार में लगे तस्करों के ठिकाने चिन्हित किए। थाने व चौकियों की पुलिस टीम का पूरा जाब्ते ने छह अलग-अलग दल बनाकर शराब तस्करों के ठिकानों पर रात नौ बजे बाद दबिशें दी। पुलिस की इन सभी तस्करों के ठिकानों से शराब मिली है। इस सामूहिक कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं ऐ महिला समेत तीन जने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। हालांकि इनकी पहचान हो गई है। चितरी पुलिस की इस कार्रवाई से शराब के अवैध व्यापार से जुड़े तस्करों में हडकम्प मचा हुआ है।

छह दल बनाए
थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि रात को थाने वा चौकी के जवानों की छह टीम बनाई। पहली टीम में थानाधिकारी के साथ सुरेन्द्रसिंह और इन्द्रजीतसिंह ने गरियाता में भीखालाल कलाल के ठिकाने पर दबिश दी। यहां २४ बोतल बीयर व ९८ पव्वे शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे दल में एएसआई रामलाल, दिनेशचन्द्र, अशोक ने गरियाता में ही राजू डेण्डोर के ठिकाने पर दबिश देकर २१ लीटर शराब बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार किया है। तीसरे दल में एएसआई अंसार अहमद, सुरेन्द्रसिंह, नरेशकुमार ने हवनिया फला गरियाता में गटू रोत के ठिकाने पर दबिश दी। गटू पुलिस को देखकर भाग गया। यहां से पुलिस को २१ लीटर देशी शराब बरामद हुई। चौथे दल में एएसआई लालसिंह, विद्याशंकर, वीरेन्द्र ने मुकेश कलाल के ठिकाने पर दबिश दी।
पुलिस को देख मुकेश भाग खड़ा हुआ। पांचवी टीम में हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, भानुप्रतापसिंह, वीरेन्द्र ने गरियाता गांव कलावती कलाल के ठिकाने पर दबिश दी। यहां से पुलिस को ३६ बोतल बीयर बरामद की। कलावती अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गई। छठी टीम में हैड कांस्टेबल मनोहरसिंह व वीरेन्द्र ने चिराग कलाल निवासी गरियाता के यहां दबिश देकर १२ बोतल बीयर और ६० पव्वे बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया।

छह दिन पहले चितरी थाने का हिस्सा बना गरियाता
गरियाता ग्राम पंचायत छह दिन पूर्व तक कुआं थाने का हिस्सा था। छह दिन पूर्व ही जिले में दो थानों में ही परिवर्तन हुआ था। गरियाता और बामनिया फला पहले कुआं थाने में था। जारी अधिसूचना में यह दोनों कुआं थाने से हटकर चितरी थाने में शामिल हुए। चितरी पुलिस ने महज छह दिन इस गांव की पड़ताल की तो सामने आया कि यहां शराब का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। इस पर कार्रवाई की और अवैध कारोबार प्रमाणित हुआ। ऐसे में कुआं थाना और इस गांव के बीट कांस्टेबल व प्रभारी की कार्यशैली पर स्वत: ही सवाल खड़े हो रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो