scriptlockdown: घर बैठे ले सकते हैं वाहन स्वीकृति | lockdown : corona lockdown home facility dungarpur admistrastion | Patrika News

lockdown: घर बैठे ले सकते हैं वाहन स्वीकृति

locationडूंगरपुरPublished: Apr 03, 2020 08:43:45 pm

Submitted by:

milan Kumar sharma

ऑनलाइन मोबाइल एप्पीलकेशन से कर सकेंगे आवेदन

घर बैठे ले सकते हैं वाहन स्वीकृति

घर बैठे ले सकते हैं वाहन स्वीकृति

डूंगरपुर. लॉकडाउन के दौरान आमजन अति आवश्यक कार्य के लिए अब घर बैठे ही वाहन स्वीकृति के पास प्राप्त कर सकते हैं। वाहन स्वीकृति पास प्राप्त करने के लिए मोबाईल एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं। जिला कलक्टर कानाराम ने बताया कि राजकोव सिटीजन एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपनी एसएसओ आईडी के यूजर नेम और पॉसवर्ड से लॉगिन करें। लॉगिन के बाद लॉकडाउन पास पर क्लिक करना होगा। इसमें आवेदक को अपना परिचय पत्र यथा आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस या वोटर आईडी कार्ड, फोटो और जिस कार्य हेतु वाहन स्वीकृति चाहिए के संबंध में जारी दस्तावेज (जैसे ड्यूटी आदेश, मेडिकल संबंधी पर्ची) अपलोड करने होंगे। आवेदक द्वारा पूर्ण जानकारी भरने के बाद सबमीट करना होगा। सबमीट के बाद आवेदक द्वारा भरी जानकारी पूर्ण एवं सही पाए जाने पर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा स्वीकृति जारी की जाएगी। स्वीकृति आवेदन के एसएसओआईडी में दी गई ईमेल आईडी प्राप्त होगी। साथ ही आवेदन को राजकोव सिटीजन एप्लीकेशन पर भी पास कोड या क्यूआर कोड प्रदर्शित होगा। इसे आवागमन के समय किसी के द्वारा रोके जाने पर आपको जारी पास कोड या क्यूआर कोड दिखा सकते हैं। इसी तरह एक अन्य एप्पीलेकेशन भी है। राजकनेक्ट मोबाइल एप कोविड-19 एप्लीकेशन को प्ले स्टॉर से आरएसएमपी नाम से सर्च कर डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड होने के बाद अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा। इस पर ओटीपी आएगा। ओटीपी सत्यापन के बाद आवेदक का नाम एवं उपयोगकर्ता के प्रकार पर चिन्हित कर आगे बढना होगा। बाद स्क्रीन पर कोविड-19 के चित्र दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर स्क्रीन प्रदर्शित होगी। इसमें ई-पास आईएनडी डॉट पर क्लिक करने पर आवेदन के लिए फॉर्म प्रदर्शित होगा। इस आवेदन को पूर्ण एवं अनिवार्य रूप से भरना होगा। इसमें अपना परिचय पत्र एवं जिस कार्य के लिए वाहन स्वीकृति चाहिए के संबंध मे जारी दस्तावेज संलग्न करने होंगे। आवेदक को पूर्ण जानकारी भरने के बाद सबमीट करना होगा। सबमीट के उपरान्त आवेदक के मोबाईल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी सत्यापन के बाद स्क्रीन पर आवेदन सफलता पूर्वक भर दिया गया है एवं तथा प्राधिकृत अधिकारी को प्रेषित किया गया है, का मैसेज प्रदर्शित होगा। आवेदन के द्वारा भरी जानकारी पूर्ण एवं सही पाए जाने पर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा स्वीकृति जारी की जाएगी। आवेदन स्वीकृति पत्र आरएसएमपी मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रदर्शित होगा।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो