scriptडूंगरपुर की 4973 बेटियों पर सरकार हुई मेहरबान, लाडो को बना दिया लक्ष्मी | mukhyamantri-kanya-dan-yozna-highest benifit in dungarpur | Patrika News

डूंगरपुर की 4973 बेटियों पर सरकार हुई मेहरबान, लाडो को बना दिया लक्ष्मी

locationडूंगरपुरPublished: Nov 25, 2022 10:54:14 am

Submitted by:

milan Kumar sharma

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

डूंगरपुर की 4973 बेटियों पर सरकार हुई मेहरबान, लाडो को बना दिया लक्ष्मी

डूंगरपुर की 4973 बेटियों पर सरकार हुई मेहरबान, लाडो को बना दिया लक्ष्मी

डूंगरपुर. गरीब एवं असहाय परिवारों की बेटियों को दुल्हन बनाकर विदा करने के स्वप्न को साकार करने तथा उनके परिवार को आर्थिक संबंल प्रदान करने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जनजाति बाहुल्य के डूंगरपुर जिले के लिए वरदान बन कर उभरी है। आंकड़ों पर गौर करें, तो अशिक्षित एवं अजागरूक इस जिले में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक चार हजार 973 बेटियों के हाथ पीले हुए हैं। वहीं, प्रदेश में पड़ौसी जिला बांसवाड़ा 3881 बेटियों के साथ प्रदेश में दूसरे पायदान पर है।

यह है योजना
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से बीपीएल, अन्त्योदय, विधवा माता की प्रथम दो पुत्रियों के विवाह पर उनकी शैक्षिक अर्हता एवं नियम अनुसार पात्रता के आधार पर 21 हजार से लेकर 51 हजार तक की राशि दी जाती है। आयोजना विभाग की ओर से अप्रेल से जून 2022 तक लाभान्वित हुई बेटियों की सूची हाल ही में जारी की गई है। इसमें प्रदेश भर में डूंगरपुर जिले में सर्वाधिक बेटियां योजनान्तर्गत लाभान्वित हुई है।

सवा 15 करोड़ रुपए की स्वीकृतियां
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में अब तक कुल 5827 आवेदनों में से 4973 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए कुल 15 करोड़ तेरह लाख 78 हजार का आर्थिक सहयोग दिया है। कुल आवेदनों में से 557 आवेदन अपात्र होने से अस्वीकृत हुए तथा शेष 257 आवेदन आपत्तियां लगने से प्रक्रियाधीन है।

बाबुल ने कहा : बेटियों की खुशियां हुई दोगुनी
शहर की गरीब नवाज कॉलोनी निवासी एजाज हुसैन कंधारी पुत्र इनायत हुसैन कंधारी ने आर्थिक तंगी के चलते पुत्री का विवाह करवाना बहुत कठिन लग रहा था। कही से कोई आर्थिक सहायता मिलने की उम्मीद भी नहीं थी। पर, योजना की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने विभाग में जाकर आवेदन किया और उन्हें 51 हजार रुपए बैंक खाते में प्राप्त हुए। बेटी के विवाह के लिए यह राशि वरदान साबित हुई।
साबला के रामचन्द्र कटारा एवं उनकी पत्नी भुलदेवी ने बताया कि बेटी के ब्याह के लिए कर्ज में उठाना पड़ता है। पर, इस योजना से मिलने वाले आर्थिक सहयोग से गरीब व्यक्ति को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि इस योजना में बेटी की शिक्षा के आधार पर 51 हजार का आर्थिक सहयोग मिलने से शिक्षा का महत्व भी समझ आया है। बेटी के ब्याह से जुड़ी जिम्मेदारी से मुक्त हुआ हूं।

डूंगरपुर में ब्लॉकवार स्थिति
ब्लॉक—-लाभान्वित बेटियां
सागवाड़ा–807
बिछीवाड़ा–696
दोवड़ा–691
डूंगरपुर–626
गलियोकोट–614
चीखली–566
सीमलवाड़ा–357
झौंथरी–397
आसपुर–157
साबला–62
कुल–4973

प्रदेश के टॉप 05 जिले
जिले–बेटियां
डूंगरपुर–4973
बांसवाड़ा–3881
सवाईमाधोपुर–3185
कोटा–2441
टौंक–2260

इनका प्रदर्शन लचर
जिले–बेटियां
राजसमंद–205
चित्तौडग़ढ़–216
सिरोही–456
भीलवाड़ा–519
झुझनु-अजमेर–536

कलक्टर ने कहा…
प्रदेश में डूंगरपुर जिले में सर्वाधिक बेटियां लाभान्वित हुई हैं। हमारा प्रयास है कि जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए विवाह पंजीयन के समय ही इस योजना के लिए आवेदन करवाया जाए, जिससे अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा सके। जिन ब्लॉक में न्यून प्रगति है वहां ब्लॉक अधिकारियों को व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए शत-प्रतिशत पात्र को लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
– लक्ष्मीनारायण मंत्री, जिला कलक्टर, डूंगरपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो