scriptअब उत्थान के लिए एकजुट हो उठा है राज भोई समाज | Raj Bhoi Society is now united for upliftment | Patrika News
डूंगरपुर

अब उत्थान के लिए एकजुट हो उठा है राज भोई समाज

राज भोई चौखला डूंगरपुर का शपथ ग्रहण सामरोह रविवार को राम रोटी सभा भवन में नटवरलाल मोटागांव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

डूंगरपुरOct 22, 2018 / 09:44 am

milan Kumar sharma

photo

अब उत्थान के लिए एकजुट हो उठा है राज भोई समाज

अब उत्थान के लिए एकजुट हो उठा है राज भोई समाज
– राज भोई समाज का शपथ ग्रहण समारोह
डूंगरपुर. राज भोई चौखला डूंगरपुर का शपथ ग्रहण सामरोह रविवार को राम रोटी सभा भवन में नटवरलाल मोटागांव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश भोई ने की। विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल बांसवाड़ा, मोहनलाल मोटागांव व अतिविशिष्ट अतिथि रमेश कुमार घाटोल, मनोज कुमार छींछ थे। समाज के वडिलों के सान्निध्य में हुए इस आयोजन में सभी समाजजन समाज के उत्थान के लिए एकजुट दिखे। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के सभी लोग एक जाजम पर आकर समाज का चहुमुखी विकास करें। समाज के शोषित एवं पिछड़े तबके के उत्थान के लिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि समाज की कुरीतियों का उन्मूलन कर शैक्षिक विकास करना होगा। वहीं, युवाओं की ऊर्जा एवं बुजुर्गों के अनुभव के आधार पर समाज को नई दिशा देंगे, तभी समाज का हर तबका विकास की मुख्य धारा में आगे आएगा।
जिलाध्यक्ष ने चौखले की कार्यकारिणी घोषित की। इसमें जिला उपाध्यक्ष राजेश डूंगरपुर, गुलाब पारड़ा सकानी, रामलाल सागवाड़ा, महेन्द्र सीमलवाड़ा तथा कचरालाल चीतरी, जिला प्रवक्ता नरेश चन्द्र भोई डूंगरपुर, जिला महामंत्री दिनेशचन्द्र डूंगरपुर, जिला मंत्री राजेश राठौड़ डूंगरपुर, अशोक बनकोड़ा, दशरथलाल सागवाड़ा, राजीव चीतरी, संजय सीमलवाड़ा, जिला कोषाध्यक्ष दिनेशचन्द्र चीतर, जिला सह कोषाध्यक्ष अशोक भोई, महेश भोई आसपुर, अशोक भोई सागवाड़ा, अशोक गलियाकोट, दिनेश सीमलवाड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप भोई डूंगरपुर, संतोष भोई आसपुर, लालशंकर भोई सागवाड़ा, विनोद भोई चीतरी, संतोष भोई सीमलवाड़ा, शिक्षा समिति संयोजक प्रवीण भोई बनकोड़ा, छात्रावास समिति संयोजक बेचलाल भोई डंूगरपुर, सामूहिक विवाह समिति संयोजक सुरेशचन्द्र भोई सीमलवाड़ा, खेल समिति संयोजक संजय भोई डूंगरपुर, न्याय समिति संयोजक हीरालाल भोई गलियाकोट, सतर्कता समिति संयोजक शंकारलाल आसपुर, पुस्तिका प्रकाशन समिति प्रधान संपादक श्यामलाल डूंगरपुर को बनाया। बैठक में छात्रावास के लिए जमीन खरीदने का निर्णय लिया गया। इसका सर्व सम्मिति से स्वागत करते हुए भामाशाहों ने खुल कर मदद करने आश्वासन दिया। समारोह में रमेश कुमार सागवाड़ा, रमणलाल गैंजी, धनपाल ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन प्रवीण भोई व आभार बेचरलाल भोई ने व्यक्त किया।

Home / Dungarpur / अब उत्थान के लिए एकजुट हो उठा है राज भोई समाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो