डूंगरपुर को उम्मीदें जितनी थी उतना नहीं मिला
डूंगरपुरPublished: Feb 11, 2023 11:54:32 am
डूंगरपुर जिले के कलस्टर को सौर ऊर्जा आधारित कम्यूनिटी लिफ्ट एरिग्रेशन प्रोजेक्ट में शामिल करेंगे
राज्य बजट को लेकर डूंगरपुर वाले कई उम्मीदें लगाए बैठे थे। जनता के साथ-साथ जनता के जनप्रतिनिधियों को भी आस थी कि सरकार का आखिरी बजट है तो सब कुछ मिलेगा लेकिन बजट में उम्मीदों के अनुरुप डूंगरपुर को जितना मिला था उनता नहीं मिला। जनता की प्रतिक्रिया में भी यहीं था कि डूंगरपुर के विकास को लेकर कुछ नहीं दिखा है।