scriptRajasthan budget 2023 CM Ashok Gehlot big announcement for Dungarpur | डूंगरपुर को उम्मीदें जितनी थी उतना नहीं मिला | Patrika News

डूंगरपुर को उम्मीदें जितनी थी उतना नहीं मिला

locationडूंगरपुरPublished: Feb 11, 2023 11:54:32 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

डूंगरपुर जिले के कलस्टर को सौर ऊर्जा आधारित कम्यूनिटी लिफ्ट एरिग्रेशन प्रोजेक्ट में शामिल करेंगे

cm_ashok_gehlot.jpg
राज्य बजट को लेकर डूंगरपुर वाले कई उम्मीदें लगाए बैठे थे। जनता के साथ-साथ जनता के जनप्रतिनिधियों को भी आस थी कि सरकार का आखिरी बजट है तो सब कुछ मिलेगा लेकिन बजट में उम्मीदों के अनुरुप डूंगरपुर को जितना मिला था उनता नहीं मिला। जनता की प्रतिक्रिया में भी यहीं था कि डूंगरपुर के विकास को लेकर कुछ नहीं दिखा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.