कोई बगावत नहीं की, हमारी भावनाएं रखी : घोघरा
डूंगरपुरPublished: Sep 27, 2022 08:25:54 am
डूंगरपुर जिले के एक मात्र कांग्रेस विधायक बोले - सब विधायकों के साथ हूं
डूंगरपुर. राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि हमने जयपुर में कोई बगावत नहीं की है। हमने तो हमारी भावनाएं रखी है। पत्रिका से बातचीत में घोघरा ने कहा कि जब पहले सरकार गिरने की नौबत आई तब हम सब विधायक एक हुए और वे ही विधायक फिर रविवार को एक हुए तो मै भी उनके साथ था। हमने अपनी भावनाएं रखी है। सीएम गहलोत को अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता तब सीएम कौन हो के सवाल पर घोघरा बाेले कि कोई वरिष्ठ बने, यह सब आलाकमान तय करें लेकिन हमारी भावनाओं को ध्यान में रखे जो हम सब विधायकों ने व्यक्त की है।