scriptRajasthan News : राजस्थान के इस जिले में खत्म हो गया था रोडवेज बसों का डीजल, जानें फिर क्या हुआ | Rajasthan this District Dungarpur Roadways Buses Diesel Finished Know What Happened Next | Patrika News
डूंगरपुर

Rajasthan News : राजस्थान के इस जिले में खत्म हो गया था रोडवेज बसों का डीजल, जानें फिर क्या हुआ

Rajasthan News : राजस्थान के इस जिले में खत्म हो गया था रोडवेज बसों का डीजल। अब यात्री परेशान हो गए। जानें डूंगरपुर रोडवेज ने क्या-क्या किया।

डूंगरपुरSep 08, 2024 / 02:16 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan this District Dungarpur Roadways Buses Diesel Finished Know What Happened Next

फाइल फोटो

Rajasthan News : त्योहारों के सीजन में रोडवेज की बसों में यात्री भार बढ़ता जा रहा है। पहले से ही निगम के पास बसों का टोटा है। इस बीच निगम के पास डीजल खत्म होने से रोडवेज के चक्के भी थम गए। हालात ये बने कि स्थानीय आगार को अन्य डीपो से बसों में डीजल भरवाना पड़ा। डीजल की कमी के कारण निगम को एक दिन दो से तीन बसों का रुट बंद करना पड़ा। इससे निगम को राजस्व का भी फटका लगा है। परिवहन निगम जयपुर की ओर से डीजल के लिए निजी कंपनी से अनुबंध कर रखा है। पर, चार से पांच दिन से डीजल की गाड़ी नहीं आ पाई। इससे रोडवेज डिपो से बसों के संचालन में दिक्कतें आई। इस पर निगम ने कुछ बसों को उनके रुट में आ रहे रोडवेज डिपो चितौडगढ़, ब्यावर, अजमेर व जयपुर डिपो से डीजल भरवाकर बसों का संचालन किया।

निगम के पास 55 बसें

राजस्थान परिवहन निगम डूंगरपुर के पास 55 बसें हैं। इनमें से पांच बसें अनुबंध की हैं। इन बसों में प्रतिदिन साढ़े चार हजार लीटर डीजल की खपत होती है। एक बस में दो सौ लीटर डीजल एक बार में भरता है। परिवहन निगम ने रोडवेज डिपो में डीजल के 20-20 हजार लीटर के दो स्टोरेज टैंक बना रखे हैं। पर, कुछ दिनों से कंपनी की ओर से समय पर डीजल नहीं भेजने से व्यवस्थाएं बिगड़ गई। पहले रोडवेज के स्थानीय आगार पर ही डीजल खरीद की व्यवस्था थी। पर, बाद में मुख्यालय से कम्पनी से करार किया है। इससे दिक्कत आई।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan Politics : राजस्थान में उपचुनाव पर नया अपडेट, इस बार पहली बार लड़ेगी यह पार्टी उपचुनाव

यात्री हुए परेशान..

परिवहन निगम डूंगरपुर को समय पर डीजल उपलब्ध नहीं होने से निगम ने डीजल की कमी के चलते उदयपुर मार्ग पर दो से तीन बसों का संचालन बंद कर दिया था। वहीं, उनके पास बचत में 10 हजार डीजल उपलब्ध था। लेकिन, निगम ने केवल उन्हीं बसों में डीजल उपलब्ध करवाया, जिन रुटों पर उनके डिपो नहीं थे। खासकर गुजरात जाने वाली बसों को ही डीजल उपलब्ध करवाया।

शनिवार सुबह डीजल आ गया – हरदीप सिंह

रोडवेज मुख्य प्रबंधक डूंगरपुर हरदीप सिंह ने बताया डीजल नहीं आने की वजह से दिक्कत आई थी। पर, अन्य डिपो से बसों में डीजल भरवाया दिया था। शनिवार सुबह डीजल आ गया है।

Hindi News / Dungarpur / Rajasthan News : राजस्थान के इस जिले में खत्म हो गया था रोडवेज बसों का डीजल, जानें फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो