scriptरिमोट वोटिंग मशीन शुरू होती तो वागड़ के गुजरात-महाराष्ट्र के प्रवासी सीधे कर सकेंगे वोट ! | Remote Electronic voting machines, election commission of india news | Patrika News
डूंगरपुर

रिमोट वोटिंग मशीन शुरू होती तो वागड़ के गुजरात-महाराष्ट्र के प्रवासी सीधे कर सकेंगे वोट !

चुनाव आयोग प्रवासियों के लिए जहां रहते वहीं से वोट देने की व्यवस्था पर कर रहा काम, अभी फीडबैक ले रहे, क्रियान्वित होगा तो मतदान का अधिकार मिलेगा प्रवासियों को भी

डूंगरपुरDec 31, 2022 / 07:15 pm

Mukesh Hingar

election commission of india

election commission of india

मुकेश हिंगड़

देश में चुनाव आयोग के प्रवासियों को वोट करने के लिए रिमोट वोटिंग मशीन की सुविधा देने पर चल रहा विचार अगर लागू होता है तो वागड़ के बड़ी संख्या में बाहर रहने वाले मतदातओं के वोट भी जहां वे है वहां से दे पाएंगे। डूंगरपुर जिले की चारों विधानसभा में अधिकतर प्रवासी गुजरात व महाराष्ट्र में रहते है तो कुछ राजस्थान के अन्य जिलों व मध्यप्रदेश में भी रहते है। अगर यह नई विकसिक तकनीक लागू होती है तो यहां का मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और यहां के होकर बाहर रहने वाले मतदाताओं को खुशी होगी कि उनको मतदान का अधिकार मिलेगा।
चुनाव आयोग के इस नई तकनीकी को लेकर यहां निर्वाचन विभाग भी सक्रिय हो गया है। वैसे तो यह प्रक्रिया पूरी करने में कई कदम पार करने होंगे लेकिन अभी शुरूआती तौर पर इसका क्या फीडबैक है और क्या सुझाव हो सकता है इस पर चर्चा की जा रही है। डूंगरपुर निर्वाचन विभाग के जुड़े कार्मिकों से लेकर अधिकारियों में गुरुवार को इस नई तकनीक को लेकर चर्चा थी। इसको लेकर उम्मीदें व खुशी दिखी। सबका मानना है कि प्रयोग अच्छा है इससे मतदान का प्रतिशत बढऩे के साथ-साथ मतदाताओं को उनका अधिकार बाहर होकर भी मिलेगा। इसमें अपने-अपने सुझाव भी हाथ के हाथ दे दिए जा रहे है।
जानिए रिमोट वोटिंग मशीन को

चुनाव आयोग ने प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) विकसित की है। एक रिमोट पोलिंग बूथ से ही 72 तक निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान कराया जा सकता है। यानि की अपनी मूल विधानसभा के प्रवासियों को वोट करने का अधिकार मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अहमदाबाद में रहने वाले हमारे प्रवासियों को वहां से इस रिमोट वोटिंग मशीन के जरिए मतदान कराया जा सकता है। एक मशीन से 72 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मत दे सकते है। यानि के एक मशीन वहां लगती है तो डूंगरपुर जिले की चारों विधानसभा के अलावा 68 अन्य विधानसभा का भी उसमें विकल्प होगा।
प्रवासियों को मतदान की मांग लम्बे समय से

असल में रोजगार,शिक्षा या शादी के बाद अपना मूल स्थान छोडकऱ बाहर रहने वाले घरेलू प्रवासी मतदाता अपने मतदान का उपयोग नहीं कर पाते है। अपने गृह क्षेत्र से जुड़े रहने के लिए मतदाता सूची से नाम नहीं हटवाते और जहां जाते है वहां भी नहीं जुड़ाते है। ऐसे कई मतदाता है। इन मतदाताओं की लम्बे समय से मांग उठी है कि उनको भी मतदान करने का मौका मिले इसके लिए ऑनलाइन वोटिंग जैसा प्रबंध हो।
चुनाव के समय बाहर से आते वोट करने प्रवासी

मतदान के समय बड़ी संख्या में प्रवासी मतदाता वोट करने के लिए अपने गांव-शहर आते है। बड़ी संख्या में गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य शहरों में रहने वाले हमारे प्रवासी यहां वोट करने आते है। अगर यह रिमोट मशीन से वोट करने की सुविधा मिलती है तो उनके लम्बे सफर कर वोट करने आने से मुक्ति मिलेगी और जहां होंगे वहीं से वोट कर पाएंगे।
इनका कहना है…

तकनीकी युग के बीच चुनाव आयोग के इस रिमोट इलेक्ट्रिोनिक वोटिंग मशीन का परीक्षण किया जा रहा है। निर्वाचन विभाग की और से सभी से फीडबैक व सुझाव मांगे जा रहे है। इस विषय पर समग्र स्तर पर चचा के उपरांत ही निर्णय लिया जाएगा।
– हेमेन्द्र नागर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम डूंगरपुर
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gsmn5

Hindi News / Dungarpur / रिमोट वोटिंग मशीन शुरू होती तो वागड़ के गुजरात-महाराष्ट्र के प्रवासी सीधे कर सकेंगे वोट !

ट्रेंडिंग वीडियो