scriptसोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर डॉक्टरों में मचा बवाल, पुलिस तक पहुंची शिकायत | Ruckus in doctors On social media | Patrika News

सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर डॉक्टरों में मचा बवाल, पुलिस तक पहुंची शिकायत

locationडूंगरपुरPublished: Dec 20, 2018 01:54:40 am

Submitted by:

abdul bari

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

डूंगरपुर.
सोशल मीडिया पर बना मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का एक ग्रुप पिछले दो-तीन दिनों से अखाड़ा बना हुआ है। यहां एक डॉक्टरों की योग्यता से जुड़ी पोस्ट के बाद मामला इतना गरमा गया कि आरोपों से व्यथित चिकित्सक ने पुलिस की शरण ली और इस मामले में अपने ही साथी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
डिग्री पर उठा सवाल तो मचा बवाल

मामले के अनुसार सोशल मीडिया पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का एक ग्रुप बना हुआ है। ग्रुप में तीन दिन पूर्व प्रोफेसर प्रशांत हिसालकर की एमएससी बायोकेमेस्ट्री से जुड़ी डिग्री को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई। इसके बाद से ग्रुप में आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए। इससे खफा होकर हिसालकर ने पुलिस में परिवाद सौंपा। इसमें मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अनुपसिंह गुर्जर, प्रभाष भावसार और जितेन्द्र योगी पर आरोप लगाए कि इन्होंने प्रतिष्ठा को आहत किया है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो