script

अयोध्या की तरह की काशी में भी हो रहे वागड़ की स्थापत्य कला के दिग्दर्शन

locationडूंगरपुरPublished: Dec 15, 2021 08:18:24 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर.जी हां, अयोध्या में बने रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की तरह ही काशी में तैयार हुए श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर में भी वागड़ की स्थापत्य कला के दिग्दर्शन हो रहे हैं। विश्व भर में सराहे जा रहे इस कॉरिडोर को वागड़ अंचल के शिल्पकारों ने ही आकार दिया है। डूंगरपुर शहर और सागवाड़ा क्षेत्र के शिल्पकार कई माह से इन अद्भूत और अलौकिक कार्य में जुटे हुए थे।

अयोध्या की तरह की काशी में भी हो रहे वागड़ की स्थापत्य कला के दिग्दर्शन

अयोध्या की तरह की काशी में भी हो रहे वागड़ की स्थापत्य कला के दिग्दर्शन

डूंगरपुर.जी हां, अयोध्या में बने रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की तरह ही काशी में तैयार हुए श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर में भी वागड़ की स्थापत्य कला के दिग्दर्शन हो रहे हैं। विश्व भर में सराहे जा रहे इस कॉरिडोर को वागड़ अंचल के शिल्पकारों ने ही आकार दिया है। डूंगरपुर शहर और सागवाड़ा क्षेत्र के शिल्पकार कई माह से इन अद्भूत और अलौकिक कार्य में जुटे हुए थे।
वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के हाल ही पूर्ण हुए काम का सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया। ३३९ करोड़ के इस पहला फेज कार्य से डूंगरपुर जिले के शिल्पकार भी जुड़े हुए हैं। इसमें कॉरिडोर निर्माण, गंगा घाट, भव्य स्वागत द्वार, प्रदक्षिणा आदि के निर्माण में डूंगरपुर निवासी दीपक पुत्र स्व. कांतिलाल सोमपुरा, सागवाड़ा के वीरेंद्र सोमपुरा व योगेश सोमपुरा आदि लंबे समय से कार्यरत हैं। डूंगरपुर निवासी दीपक ने बताया कि कॉरिडोर निर्माण के लिए पत्थरों का कार्य त्रिवेदी क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड आबू रोड़ के माध्यम से हुआ है। डूंगरपुर व सागवाड़ा के कारीगर इसी फर्म के माध्यम से यहां शिल्प कार्य के लिए आए थे। गौरतलब है कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में डूंगरपुर के सोमपुरा शिल्पकार बरसों से सेवाएं दे रहे हैं।
मोदी, योगी से किया संवाद
कॉरिडोर के लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कारीगरों व मजदूरों के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इसमें डूंगरपुर-सागवाड़ा के शिल्पकार भी शामिल रहे। इस दौरान उनका दोनों नेताओं से संवाद भी हुआ।
स्वच्छता में डूंगरपुर को अवार्ड की दी जानकारी
डूंगरपुर निवासी दीपक ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान उन्होंने डूंगरपुर को हाल ही स्वच्छ सर्वेक्षण में दो अवार्ड मिलने की जानकारी दी। इस पर प्रधानमंत्री ने इस बारे में मालूम होना बताते हुए प्रशंसा की।

ट्रेंडिंग वीडियो