डूंगरपुर. राजनीति को स्वच्छ बनाने तथा अच्छे लोगों को आगे लाने की मंशा के साथ राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू की गई ‘स्वच्छ करें राजनीतिÓ मुहिम में अब बार एसोसिएशन भी जुड़ गया है। अब इन्होंने भी योग्य, पारदर्शी और देश के विकास में सारथी बनने वाले चेहरे को मौका देने की बात पर सहमति जताई है और बदलाव के नायक और वॉलंटियर्स के तौर पर पत्रिका की इस मुहिम के साथ चलना तय कियौ।'धर्म-जाति की राजनीति से बिगड़ रहा वातावरणयह हुए शामिलअधिवक्ताओं ने डाउनलोड किया एप[typography_font:14pt;” >डूंगरपुर. कई अधिवक्ताओं ने हाथों-हाथ पत्रिका एप डाउनलोड कर चेंजमेकर, वालंटियर आदि की जानकारी ली और बताया कि यह एप काफी सरल है। पत्रिका का यह अभियान स्वच्छ राजनीति के लिए शुरू किया गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिभाओं, हस्तियों और बदलाव का सपना देखने वाले लोगों को चेंजमेकर के रूप में उभारने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान से कोई भी शख्स जुड़ सकता है। इसके लिए प्ले स्टोर पर पत्रिका एप डाउन लोड करनी होगी और चेंजमेकर पर जाकर प्रविष्टियां भरनी हैं। आप इस अभियान से न केवल चेंजमेकर अपितु, वालंटियर के रुप में भी जुड़ सकते हैं