scriptStone pelting on Jaipur-Asarwa superfast train In Dungarpur | जयपुर-असारवा सुपरफास्ट ट्रेन पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री | Patrika News

जयपुर-असारवा सुपरफास्ट ट्रेन पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री

locationडूंगरपुरPublished: Oct 08, 2023 04:35:27 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

डूंगरपुर जिले में पुलिस की कमजोर पड़ती नकेल के चलते बसों एवं राहगीरों पर सांझ होते ही पथराव की घटनाएं आम हो गई है। इसी बीच बदमाशों ने रविवार को सुबह जयपुर से असारवा जा रही सुपरफास्ट ट्रेन पर भी पथराव किया।

Stone pelting on Jaipur-Asarwa superfast train In Dungarpur

डूंगरपुर। जिले में पुलिस की कमजोर पड़ती नकेल के चलते बसों एवं राहगीरों पर सांझ होते ही पथराव की घटनाएं आम हो गई है। इसी बीच बदमाशों ने रविवार को सुबह जयपुर से असारवा जा रही सुपरफास्ट ट्रेन पर भी पथराव किया। इससे ट्रेन के कांच क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, यात्री बाल-बाल बच गए। किसी को कोई चोट नहीं आई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.