डूंगरपुरPublished: Oct 08, 2023 04:35:27 pm
Kamlesh Sharma
डूंगरपुर जिले में पुलिस की कमजोर पड़ती नकेल के चलते बसों एवं राहगीरों पर सांझ होते ही पथराव की घटनाएं आम हो गई है। इसी बीच बदमाशों ने रविवार को सुबह जयपुर से असारवा जा रही सुपरफास्ट ट्रेन पर भी पथराव किया।
डूंगरपुर। जिले में पुलिस की कमजोर पड़ती नकेल के चलते बसों एवं राहगीरों पर सांझ होते ही पथराव की घटनाएं आम हो गई है। इसी बीच बदमाशों ने रविवार को सुबह जयपुर से असारवा जा रही सुपरफास्ट ट्रेन पर भी पथराव किया। इससे ट्रेन के कांच क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, यात्री बाल-बाल बच गए। किसी को कोई चोट नहीं आई।