डूंगरपुरPublished: Jul 10, 2023 02:19:20 pm
Kirti Verma
कॉलेजों में प्रवेश के मामले में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। गोविंद गुरु जनजातीय विवि की ओर से इस वर्ष कराए गई पीटीईटी और परिणाम के बाद अब तक ऑन लाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कम है।
डूंगरपुर/बांसवाड़ा. प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने के युवाओं के क्रेज के बीच शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में प्रवेश के मामले में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। गोविंद गुरु जनजातीय विवि की ओर से इस वर्ष कराए गई पीटीईटी और परिणाम के बाद अब तक ऑन लाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कम है। 4 वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी बीएड में तो हालात यह है कि सीटों के अनुपात में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या करीब 11 हजार से भी अधिक कम है। कुल सीटों की तुलना में करीब क्रमश: 3867 और 7454 सीटों पर दावेदार ही नहीं है। वहीं दो वर्षीय बीएड में भी सीटों से कुछ ही अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो उम्मीद के अनुसार नहीं है। ऐसे में कट ऑफ कम रहने और वरीयता में पीछे रहने वाले स्टूडेंट्स को भी प्रवेश तय माना जा रहा है। पीटीईटी में कुल 4 लाख 81036 स्टूडेंट शामिल हुए थे।