डूंगरपुर में दो और प्रवासी कोरोना पॉजिटिव
डूंगरपुर जिले में दो और प्रवासी कोविड-19 पॉजिटिव चिन्हित हुए। दोनों गत दिनों महाराष्ट्र से लौटे थे। इनमें से एक मरीज अपने घर तक पहुंच गया था तथा वहां से बाद में उसे क्वॉरंटीन सेंटर भेजा था। वहीं एक अन्य मरीज को घर तक पहुंचने से पहले ही क्वॉरंटीन कर दिया गया था।
डूंगरपुर
Updated: May 13, 2020 10:23:20 pm
डूंगरपुर में दो और प्रवासी कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र से लौटे हैं दोनों
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 13
डूंगरपुर.
डूंगरपुर जिले में दो और प्रवासी कोविड-19 पॉजिटिव चिन्हित हुए। दोनों गत दिनों महाराष्ट्र से लौटे थे। इनमें से एक मरीज अपने घर तक पहुंच गया था तथा वहां से बाद में उसे क्वॉरंटीन सेंटर भेजा था। वहीं एक अन्य मरीज को घर तक पहुंचने से पहले ही क्वॉरंटीन कर दिया गया था। जिला कलक्टर कानाराम ने बताया कि दोनों मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उनसे संपर्क में आए लोगों को सूचीबद्ध कर आवश्यकतानुसार होम व संस्थागत क्वॉरंटीन किया जा रहा है।
वागदरी और रींछा सेंटर पर थे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. महेंद्र परमार ने बताया कि साबला उपखंड क्षेत्र के कनोडिया माता फला गांव का 40 वर्षीय युवक गत 5 मई को 8 अन्य लोगों के साथ मालेगांव मुंबई से लौटा था। यह सभी लोग एक टेक्सी से दानपुर बांसवाड़ा होते हुए गनोड़ा पहुंचे थे। इसमें चार लोग सागोट के, एक कनोडिया, एक गड़ानाथजी, एक भीलूड़ा और एक खरोडिया गांव का है। मुंगेड़ के समीप तैनात टीमों ने युवक को रोककर रींछा क्वॉरंटीन सेंटर भेज दिया था।
एक अन्य संक्रमित युवक करनात फला निठाउवा का रहने वाला है। 21 वर्षीय यह युवक मुंबई से 7 मई को रतनपुर बॉर्डर पर आया। उस वक्त बॉर्डर सील करने तथा सरकार के आदेश पर दोबारा खोलने की कवायद हुई थी। इस बीच वह डूंगरपुर शहर तक आया। यहां मोटरसाइकिल पर उसका भाई उसे लेने आया। घर पहुंचने के बाद बुखार की शिकायत पर वह उसी दिन पीएचसी पर गया। वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर किया। आठ मई को उसकी सेम्पलिंग किए जाने तथा रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद संदिग्ध मानते हुए वागदरी सेंटर पर भेजा जाना बताया जा रहा है। बुधवार को दोबारा की गई जांच में वह पॉजिटिव चिन्हित हुआ।
संपर्क में आए लोग सूचीबद्ध
सीएमएचओ ने बताया कि कनोडिया निवासी युवक के साथ आए लोगों, ट्रेक्सी चालक तथा उनके संपर्क में आए लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसके अलावा निठाउवा निवासी युवक के परिवारजनों, पीएचसी में संपर्क में आए स्टाफ सहित अन्य को भी ट्रेस कर सभी को आवश्यकतानुसार होम और संस्थागत क्वॉरंटीन किया जा रहा है।
मरीजों को कोविड अस्पताल लाए
रिपोर्ट आते ही प्रशासन और चिकित्सा महकमा अलर्ट हो गया। वागदरी और रींछा सेंटर्स से दोनों मरीजों को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल लाने की कवायद शुरू कर दी गई। देर रात ही दोनों को यहां लाकर भर्ती करते हुए उपचार शुरू कर दिया है।
दो मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव
पूर्व में पॉजिटिव चिन्हित हुए दो अन्य मरीजों की रिपोर्ट भी दोबारा पॉजिटिव आई है। काब्जा निवासी युवक तथा डूंगरपुर शिवाजीनगर निवासी युवक के उपचार के बाद दोबारा नमूने लिए गए थे। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अब तक 13
जिले में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 13 हो गई है। हालांकि इनमें से छह उपचार के बाद नेगेटिव होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।

चेन्नई में कोरोना संक्रमण के मामले 5000 के पार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
