scriptWorkers brought from Gujarat in lockdown, two arrested | लॉकडाउन में गुजरात से चोरी छिपे मजदूरों को लाए, दो गिरफ्तार | Patrika News

लॉकडाउन में गुजरात से चोरी छिपे मजदूरों को लाए, दो गिरफ्तार

locationडूंगरपुरPublished: Apr 18, 2020 08:32:02 pm

Submitted by:

Vinay Sompura

गुजरात के मोडासा क्षेत्र से चोरी छिपे मजदूरों को लाकर उनके गांव के बाहर से छोडऩे में सक्रिय दो लोगों को कुआं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनसे पिकअप वाहन भी जब्त किया है।

लॉकडाउन में गुजरात से चोरी छिपे मजदूरों को लाए, दो गिरफ्तार
लॉकडाउन में गुजरात से चोरी छिपे मजदूरों को लाए, दो गिरफ्तार
लॉकडाउन में गुजरात से चोरी छिपे मजदूरों को लाए, दो गिरफ्तार
- पिकअप जब्त
पुलिस को गुमराह करने बताया गलत पता
डूंगरपुर.
गुजरात के मोडासा क्षेत्र से चोरी छिपे मजदूरों को लाकर उनके गांव के बाहर से छोडऩे में सक्रिय दो लोगों को कुआं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनसे पिकअप वाहन भी जब्त किया है।
कुआं थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि लॉकडाउन को बनाए रखने के लिए शनिवार को कस्बा कुंआ में कॉलोनी तिराहे पर नाकाबन्दी चल रही थी। दोपहर करीब 12.45 बजे पंचकुण्डी रोड की तरफ से एक गुजरात पासिंग पिकअप आती नजर आई, उसमें चालक सहित दो जने सवार थे। रूकवाकर पूछताछ करने पर चालक ने खुद को घांची मोहल्ला सीमलवाड़ा निवासी होना बताया तथा वहां से मोडासा पिकअप लेकर जाना और वहां से सालेडा निवासी छगन पुत्र गला मीणा सहित पांच मजदूरों को लाकर उनके गांव के बाहर से छोडऩा बताया। पुलिस ने तत्काल उसकी तस्दीक कराई तो सामने आया कि चालक सीमलवाड़ा का रहने वाला नहीं था तथा सीधे मोडासा से ही मजदूरों को चोरी छिपे लाना सामने आया।
कड़ी पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम जावेद पुत्र बाबू भाई मुल्तानी मुसलमान निवासी चांद टेकरी ,मोडासा तथा उसके साथ मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम मुसा पुत्र नूर खां मुल्तानी मुसलमान निवासी चांद टेकरी, मोडासा होना बताया। लॉकडाउन और धारा 144 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने पिकअप जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी भी पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर एएसपी रामजीलाल चंदेल भी कुआं पहुंचे तथा पूरी जानकारी ली। वहीं चिकित्सा टीमों को भी इससे अवगत कराया।
ज्यादा किराया वसूल कर लाते हैं मजदूरों को
पुलिस ने दावा किया कि ये लोग मोडासा सहित आसपास के क्षेत्र में लॉकडाउन के कारण अटके राजस्थान के लोगों को अधिक किराया वसूल कर चोरी छिपे लाते हैं। पुलिस इस संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.