दुनिया अजब गजब

ब्रिटेन में ऐसी सड़क जहां है, 23 देशों की दुकान

दुनिया का सबसे बहुसांस्कृतिक बाजार है यह, यहां खरीदार बाजार की विविधता देखकर होते हैं काफी खुश

Feb 05, 2016 / 11:57 am

अमनप्रीत कौर

Narborough Road

लेसेस्टर। सिर्फ देश ही नहीं बाजार भी बहुसांस्कृतिक होते हैं। लेसिएस्टर में स्थित नरबोरोह सड़क को दुनिया की सबसे बहुसांस्कृतिक सड़क कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। यह दुनिया की एक मात्र ऐसी गली है जहां 23 देशों की दुकान स्थित हैं। यहां भारत, चीन, पाकिस्तान से लेकर तंजानिया, युगांडा और जांबिया जैसे देशों की दुकानें है। जो इस पूरी गली को अलग रंगों और उस देश की संस्कृति से भर देते हैं। इसके अलावा यहां यूरोपीयन देशों के व्यापारी भी मिल जाते हैं।

विविधता वाली गली

शोधकर्ताओं ने आधिकारिक रूप से इसे यूके की सबसे विविधता वाली गली की उपाधी दी है। शोध में पाया गया कि यहां 222 दुकानें स्थित हैं जिनके मालिक 23 अलग-अलग देशों से ताल्लुक रखते हैं। केन्या में जन्मे 55 साल के तजिंदर रिहाल कहते हैं कि उन्होंने पिछले सोलह सालों में यहां बहुत बदलाव देखा है और उन्हें यहां कि जीवंतता काफी पसंद है। यहां भी एक ही समस्या है कि सरकारें इनकी कम ही सुनती हैं। किसी भी सरकार ने इस क्षेत्र तो विकसित करने के बारे में कभी ध्यान नहीं दिया।

Home / Duniya Ajab Gajab / ब्रिटेन में ऐसी सड़क जहां है, 23 देशों की दुकान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.