scriptविवाहित हैं, तो इसलिए झगड़े से दूर रहें | If you are married, then better stay away from quarrels | Patrika News

विवाहित हैं, तो इसलिए झगड़े से दूर रहें

Published: Oct 04, 2015 11:43:00 pm

शोधार्थियों ने इस अध्ययन में 25 से 41
वर्ष के करीब तीन हजार प्रतिभागियों के जवाब इकट्ठा किए

Quarrel

Quarrel

लंदन। यदि आप विवाहित हैं और समय के साथ यौन गतिविधियों में रूचि घटती जा रही है, तो चकित होने की जरूरत नहीं है। एक नए अध्ययन के मुताबिक, विवाहित जीवन शुरू करने के 12 महीने के भीतर घरेलू झगड़ों और तीखी बहसों की वजह से दंपतद्ध के बीच यौन गतिविधियां घट जाती हैं। अध्ययन में यह भी कहा गया है कि बच्चे यौन गतिविधियों में इस गिरावट की वजह नहीं होते हैं।

यदि दंपती आपस में संवाद करें और एक-दूसरे की भावनाओं को समझें तो फिर से उनके बीच यौन गतिविधि समय के साथ बढ़ सकती है। जर्मनी के म्यूनिख में स्थित लुडविग मैक्समीलियन विश्वविद्यालय की अध्ययन लेखिका क्लाउडिया स्किमिडबर्ग ने कहा, हमने पाया कि संबंध के प्रथम वर्ष में यौन संतुष्टि में इजाफा हुआ और उसके बाद इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई।

शोधार्थियों ने इस अध्ययन में 25 से 41 वर्ष के करीब तीन हजार प्रतिभागियों के जवाब इकट्ठा किए। लेखिका के मुताबिक, अध्ययन में यह भी पता चला कि बच्चे दंपती के बीच यौन गतिविधियों में गिरावट की कोई वजह नहीं होते।

यह अध्ययन शोध पत्रिका, आर्काइव्स ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर में प्रकाशित हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो