दुनिया अजब गजब

इटली के इस कस्बे में 28 साल बाद हुआ किसी बच्चे का जन्म

इस बच्चे का नाम पाब्लो रखा गया है, इस बच्चे के जन्म को वहां के मेयर ने ‘सपना सच होने’ जैसा बताया

Jan 29, 2016 / 01:19 pm

अमनप्रीत कौर

Italy baby

ओस्ताना। दुनिया में जहां हर रोज हजारों बच्चों का जन्म होता है, वहीं इटली का एक कस्बा ऐसा भी है जहां 28 साल बाद किसी बच्चे ने जन्म लिया है। इटली के पीडमॉन्ट इलाके के ओस्ताना में हुए इस बच्चे के जन्म को वहां के मेयर ने ‘सपना सच होने’ जैसा बताया।

पिछले 100 सालों से घटती जनसंख्या इस इलाके का मुख्य मुद्दा बनी हुई है। यही वजह है कि 1980 के दशक के बाद अब वहां किसी बच्चे का जन्म हुआ है। इस बच्चे का नाम पाब्लो रखा गया है और इसके जन्म के साथ यहां रहने वाले निवासियों की संख्या 85 हो गई है, हालांकि ‘ला स्टाम्पा’ की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से केवल आधे लोग ही वहां स्थाई तौर पर रहते हैं।

यहां के मेयर जाकोमो लाम्बार्डो का कहना है कि 20वीं सदी की शुरुआत में ओस्ताना में लगभग 1000 लोग रहते थे, लेकिन दूसरे विश्वयुद्ध के बाद वहां के बर्थ रेट में गिरावट आई। वर्ष 1976 से 1987 के बीच यहां केवल 17 बच्चों का ही जन्म हुआ। इसके बाद अब पाब्लो का जन्म हुआ है।

Home / Duniya Ajab Gajab / इटली के इस कस्बे में 28 साल बाद हुआ किसी बच्चे का जन्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.