दुनिया अजब गजब

उम्र महज 9 साल, लेकिन जानती है मार्शल आर्टस की 117 कलाएं

वर्ल्ड चैंपियन किक बॉक्सर बन चुकी इस छोटी सी लड़की के सामने अच्छे-अच्छे तलवारबाज भी भरते हैं पानी

Apr 20, 2015 / 10:21 am

Anil Kumar

Jesse Jane McParland

लंदन। 9 साल की उम्र में लोग जहां खेल सीखने जाते हैं वहीं उत्तरी आयरलैंड की इस छोटी सी लड़की जेसी जेनी वर्ल्ड चैंपियन किक बॉक्सर बनकर सबको चौंका दिया। इसके अलावा यह मार्शल आर्ट की बेहद कठिन मानी जाने वाली 177 कलाएं भी जानती है। इतनी छोटी उम्र में ऎसी महारथ हासिल करने वाली जेनी तलवारबाजी में भी निपुण है।

टीवी शो में दिखाया टेलेंट
जेनी लोगों के सामने तब आई जब इसने ब्रिटेन्स गोट टेलेंट नाम से टीवी शो में अपनी अद्भुत मार्शल आर्ट कला दिखाई। इस शो में ऎसी तलवारबाजी और मार्शल आर्ट के ऎसे-ऎसे जबरदस्त स्टंट दिखाए कि वहां मौजूद जज भी इसकी कला के कायल हो गए। जेनी अपने पिता की तीन लड़कियों सबसे बड़ी है।

अब दिखेगी फिल्मों में
अपनी जबरदस्त मार्शल आर्ट कला के चलते जेनी एक्शन फिल्म निर्माताओं की भी चहेती बन चुकी है। जेनी अब मार्शल आर्ट किड नाम से आ रही मूवी में नजर आने वाली है। इसके अलावा वह जैक एफरोन के साथ अवाक्निंग नाम से आ रही मूवी में भी दिखाई देगी। हालांकि जेनी का लक्ष्य ओलंपिक्स में मेडल जीतना है।

Home / Duniya Ajab Gajab / उम्र महज 9 साल, लेकिन जानती है मार्शल आर्टस की 117 कलाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.