script

एक महीने के लॉकडाउन के बाद भी दुर्ग में 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत, 931 नए कोरोना संक्रमित मिले

locationदुर्गPublished: May 04, 2021 12:55:50 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

Coronavirus death in Durg: दुर्ग जिले में सोमवार को कोरोना से 17 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 931 नए केस मिले हैं। रविवार को पॉजिटिव केसों की संख्या घटने से प्रशासन ने जहां एक ओर राहत की सांस ली थी।

एक महीने के लॉकडाउन के बाद भी दुर्ग में 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत, 931 नए कोरोना संक्रमित मिले

एक महीने के लॉकडाउन के बाद भी दुर्ग में 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत, 931 नए कोरोना संक्रमित मिले

भिलाई. दुर्ग जिले में सोमवार को कोरोना से 17 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 931 नए केस मिले हैं। रविवार को पॉजिटिव केसों की संख्या घटने से प्रशासन ने जहां एक ओर राहत की सांस ली थी। वहीं सोमवार को संक्रमितों की संख्या ने फिर से स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। पिछले तीन दिनों के दौरान कोरोना के 2755 नए केस मिले हैं। औसतन प्रतिदिन करीब 900 लोग संक्रमित हो रहे हैं। सोमवार को रामनगर मुक्तिधाम में 15 कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया गया। रिसाली में मुक्तिधाम में 6 शवों का कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत और दुर्ग के शिवनाथ नदी, मुक्तिधाम में 5 कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। इस तरह एक दिन में 26 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। एक महीने के लॉकडाउन के बाद भी संक्रमितों की मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत अधिकारी दे रहे हैं।
Read more: दुर्ग जिले में फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन, 24% संक्रमण अब भी है खतरनाक, नहीं थम रहा मौत का सिलसिला ….

आरएटी में कम मिले संक्रमित
दुर्ग जिला प्रशासन का दावा है कि सोमवार को 2750 लोगों का रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें महज 333 लोग ही संक्रमित मिले। इस तरह से आरएटी में सिर्फ 12 फीसदी ही पॉजिटिव मिले हैं। वहीं कुल 5085 लोगों की जांच में 931 पॉजिटिव मिले हैं।
सरकारी अस्पताल में यहां है बेड खाली
दुर्ग जिले के सरकारी कोविड केयर सेंटर में खाली बेडों की सूची जिला प्रशासन ने जारी की है। जिसमें डीसीएच शंकरा में 55 बेड, एचडीयू-5 बेड, जंबो सिलिंडर ऑक्सीजन बेड-8, जिला अस्पताल, आईसोलेशन वार्ड- 38 बेड, कोविड विंग ऑक्सीजन बेड -23, झीठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 4 बेड, ऑक्सीजन बेड- 5, आइसोलेशन बेड-6, धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- ऑक्सीजन बेड- 12, निकुम स्वास्थ्य केंद्र-14, कुम्हारी स्वास्थ्य केंद्र-ऑक्सीजन बेड्स-9, अहिवारा स्वास्थ्य केंद्र- ऑक्सीजन बेड्स-13, उतई स्वास्थ्य केंद्र- 19 पाटन स्वास्थ्य केंद्र- 4 बेड मरीजों के लिए उपलब्ध है।
दुर्ग जिले में मई माह में कोरोना संक्रमित
1 मई – 1029- मौत- 16
2 मई – 795- मौत- 3
3 मई- 931- मौत- 17

ट्रेंडिंग वीडियो