scriptछत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत, जनवरी में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा, इधर तेजी से बढ़ रही एक्टिव मरीजों की संख्या | 19 patients died in 24 hours in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत, जनवरी में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा, इधर तेजी से बढ़ रही एक्टिव मरीजों की संख्या

locationदुर्गPublished: Jan 25, 2022 01:04:36 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत, जनवरी में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा, इधर तेजी से बढ़ रही एक्टिव मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत, जनवरी में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा, इधर तेजी से बढ़ रही एक्टिव मरीजों की संख्या

भिलाई. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। यह आंकड़ा इस महीने में सबसे ज्यादा है। सबसे ज्यादा चार-चार मौत दुर्ग और रायपुर जिले में हुई। इधर प्रदेश में सोमवार को 4509 नए मरीज मिले हैं। जांजगीर-चांपा में भी तीन मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। नए मरीजों के मामले में अभी भी रायपुर और दुर्ग जिला सबसे आगे है। सोमवार को रायपुर में जहां 957 नए संक्रमित मिले वहीं दुर्ग जिले में 710 नए मरीज मिले हैं।
दुर्ग जिले में तेजी से बढ़ रहे एक्टिव केस
इधर दुर्ग जिले में कोरोना के केस में इजाफा हो रहा है। एक्टिव केस दुर्ग जिले में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में 45 था,वह बढ़कर अब 4280 हो गया है। जिला प्रशासन ने 6 अप्रैल 2021 में जिस वक्त लॉकडाउन लगाया था, उस वक्त जैसे ही हालात अब हैं। तब और अब में अंतर केवल मौत के आंकड़ों में हैं। यह राहत की बात है। संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, लेकिन मार्केट से लेकर कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है।
मान नहीं रहे हैं लोग
कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन लोग इसके बाद भी इसको लेकर सतर्क नहीं है। मार्केट में भीड़ हमेशा की तरह नजर आ रही है। मास्क लगाना लोगों ने धीरे-धीरे छोड़ ही दिया है। हाथ मिलाने के साथ-साथ गले भी मिल रहे हैं। इसका नतीजा है कि भिलाई, दुर्ग, रिसाली में एक-एक घर में चार-चार संक्रमित मिल रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में जनवरी के 24 दिनों में 4838 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 24 संक्रमितों की मौत हुई है।
आरटीपीसीआर और ट्रूनॉट में मिल रहे अधिक संक्रमित
दुर्ग जिले में आरटीपीसीआर और ट्रूनॉट में सबसे अधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। यहां दोनों ही लैब में पेंडिंग मामले बढ़ रहे थे, जिसकी वजह से दोनों ही जांच को कम किया जा रहा है।
टीकाकरण पर फोकस जरूरी
कोरोना प्रोटोकाल का पालन जरूरी है ताकि लॉकडाउन की नौबत न आए। अगर इसी तरह ढिलाई बरती गई तो स्थिति बिगड़ेगी और लॉक डाउन लगाने की नौबत आ जाएगी। इसके साथ टीकाकरण पर भी फोकस करना होगा। 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को जो स्कूल बंद होने की वजह से टीका लगवा नहीं पाए हैं, उनको वार्ड और मोहल्ले में जाकर टीका लगाने फिर से मुहिम छेडऩी होगी।
फैक्ट फाइल :-
दुर्ग जिले में अप्रैल 2021 में जिस वक्त लॉकडाउन लगाया
गया तब और अब पॉजिटिव केस की संख्या
अब — तब
तारीख – संक्रमित — तारीख — संक्रमित
19 जनवरी 2022 — 779 — 1 अप्रैल 2021 — 996
20 जनवरी 2022 — 1040 — 2 अप्रैल 2021 — 964
21 जनवरी 2022 — 738 — 3 अप्रैल 2021 — 857
22 जनवरी 2022 — 665 — 4 अप्रैल 2021 — 995
23 जनवरी 2022 — 873 — 5 अप्रैल 2021 — 1169
24 जनवरी 2022 — 780 — 6 अप्रैल 2021 — 1838
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो