scriptGood news-3 जिले की 22 हजार शिशुवती महिलाओं को मुफ्त में मिलेगा Organic Nutritional Food | 22 thousand women will get free organic nutritional food | Patrika News

Good news-3 जिले की 22 हजार शिशुवती महिलाओं को मुफ्त में मिलेगा Organic Nutritional Food

locationदुर्गPublished: Oct 24, 2019 03:36:48 pm

Submitted by:

Hemant Kapoor

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 108वें स्थापना दिवस पर इस मुहिम की शुरूआत करेंगे। योजना के तहत महिलाओं को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से हर माह साढ़े 5 किलो जैविक खाद्यान्न दिया जाएगा। इसमें ढाई किलो चावल, ढाई किलो गेहूं और आधा किलो पौष्टिक चना शामिल होगा।

Good news-3 जिले की 22 हजार शिशुवती महिलाओं को मुफ्त में मिलेगा Organic Nutritional Food

शासन की सुपोषण योजना में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक बनेगा सहभागी

दुर्ग. दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले की 22 हजार से ज्यादा शिशुवती महिलाओं को अब हर महीने जैविक पद्यति से उपजाए गए पोषण आहार (organic nutritional food) मुफ्त मिलेगा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (District Central Cooperative Bank) द्वारा शासन की सुपोषण योजना में सहभागिता के तहत यह खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) 25 अक्टूबर को बैंक के 108वें स्थापना दिवस पर इस मुहिम की शुरूआत करेंगे। योजना के तहत महिलाओं को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से हर माह साढ़े 5 किलो जैविक खाद्यान्न दिया जाएगा। इसमें ढाई किलो चावल (rice), ढाई किलो गेहूं wheat) और आधा किलो पौष्टिक चना (gram) शामिल होगा।

एक करोड़ होगा खर्च
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने बताया कि योजना से तीन जिले के 12 विकासखंड की महिलाएं लाभांवित होंगी। इस योजना में सहकारी बैंक 70 से एक करोड़ रुपए खर्च करेगा। बेलचंदन ने बताया कि जैविक अनाज किसानों से टेंडर के आधार पर खरीदा जाएगा। 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री दुर्ग, साजा और डौंडीलोहारा ब्लॉक के लिए खाद्यान्न वितरण कर इसकी औपचारिक शुरूआत करेंगे।

ये भी रहेंगे कार्यक्रम में
योजना की शुरूआत के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा, ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार, सांसद विजय बघेल, मोहन मंडावी, विधायक विद्यारतन भसीन, अरुण वोरा, देवेन्द्र यादव, आशीष छाबड़ा, गुरुदयाल सिंह बंजारे, संगीता सिन्हा, कुंवरसिंह निषाद भी मौजूद रहेंगे।

11वीं बार बंटेगा लाभांश
बेलचंदन ने बताया कि बैंक के 108 वें स्थापना वर्ष पर धनतेरस के दिन लगातार 11वीं बार सदस्यों को 1 करोड़ 62 लाख 16 हजार का लाभांश भी बांटा जाएगा। तीनों जिले के 182 प्राथमिक सहकारी समिति को लाभांश का 90 प्रतिशत व अल्पसंख्यक सहकारी समिति, नागरिक सहकारी समिति और छग साख सहकारी समिति को शेष 10 प्रतिशत लाभांश दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो