रिटायर बुजुर्ग महिला दुर्ग में हुई उठाईगिरी की शिकार, बैंक से 25 हजार निकाली, घर पहुंची तो पर्स मिला गायब
दुर्गPublished: Jul 29, 2021 12:53:57 pm
पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त बुजुर्ग महिला उठाईगिरी की शिकार हो गई। वह दुर्ग में आकर बैंक ऑफ इंडिया से 25 हजार रुपए निकाली और घर चली गई।


रिटायर बुजुर्ग महिला दुर्ग में हुई उठाईगिरी की शिकार, बैंक से 25 हजार निकाली, घर पहुंची तो पर्स मिला गायब
भिलाई. ग्राम बोरगन की रहने वाली पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त बुजुर्ग महिला उठाईगिरी की शिकार हो गई। वह दुर्ग में आकर बैंक ऑफ इंडिया से 25 हजार रुपए निकाली और घर चली गई। घर में जब झोला को खोलकर देखा उसमें से रकम पार हो गई थी। दूसरे दिन दुर्ग कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। चौंकाने वाली बात है दुर्ग बस स्टैंड से पूर्व में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड से सेनानिवृत्त राजनांदगांव निवासी बुजुर्ग 80 हजार रुपए उठाईगिरी का शिकार हो गया था। आज तक आरोपी को पुलिस नहीं गिरफ्तार कर सकी।