script

दुर्ग संभाग में कोरोना के 30 नए मरीज, एक मौत के साथ प्रदेश में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा तीन हजार के करीब

locationदुर्गPublished: Jul 02, 2020 11:29:55 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 81 नए मरीज मिले। सबसे ज्यादा 31 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं। (Chhattisgarh coronavirus update)

दुर्ग संभाग में कोरोना के 30 नए मरीज, एक मौत के साथ प्रदेश में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा तीन हजार के करीब

दुर्ग संभाग में कोरोना के 30 नए मरीज, एक मौत के साथ प्रदेश में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा तीन हजार के करीब

दुर्ग. प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 81 नए मरीज मिले। सबसे ज्यादा 31 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं। वहीं दुर्ग संभाग में बुधवार को 30 नए मरीज मिले। राजनांदगांव जिले में 18, बालोद में 5, कवर्धा में चार और दुर्ग जिले में तीन नए मरीजों की पहचान की गई। प्रदेश में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। बुधवार को एम्स में भर्ती रिटायर पीसीसीएफ की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब तीन हजार के करीब पहुंच गया है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2940 हो गई है। (Coronavirus death in chhattisgarh)
दुर्ग जिले में मिले तीन नए मरीज
दुर्ग जिले में लगातार तीसरे दिन एम्स ने तीन मरीज का पॉजिटिव रिपोर्ट जारी किया है। जिसमें से एक भिलाई और एक-एक क्रमश: पाटन और धमधा के हंै। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को तीनों मरीज को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है। जानकारी के मुताबिक देर शाम आई रिपोर्ट में प्रगति नगर रिसाली सड़क 3 में निवास करने वाली महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं एक पाटन के फुंडा क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले 46 वर्षीय पुरुष और धमधा में रहने वाले 54 वर्षीय पुरूष भी कोरोना संक्रमित मिली है। हालंाकि तीनों का ट्रेवल हिस्ट्री है कि नहीं इस बात का खुलासा स्वास्थ्य विभाग ने नहीं किया है। जिला अस्पताल में ट्रू नाट मशीन लगने के बाद अब एक दिन में 50 सैंपल की जांच होगी।
शुरू होगी दोनों मशीनों से जांच
सिविल सर्जन डॉ. पी बाल किशोर ने बताया कि दो मशीन में एक साथ 16 सैंपल की जांच होगी। रिपोर्ट बनाने में लगभग दो घंटे लगता है। अगर तीन शिफ्ट में लैब को संचालित किया जाएगा तो एक दिन में 50 सैंपल की जांच किया जा सकता है। सैंपल जांच के लिए दुर्ग स्वास्थ्य विभाग ने 5 लैब टैक्नोलॉजिस्ट को प्रशिक्षण के लिए रायपुर भेजा था।

ट्रेंडिंग वीडियो