scriptकोरोना में स्कूल हुए बंद तो बच्चों के घर-आंगन में जाकर पढ़ाया, गणतंत्र दिवस के दिन 36 शिक्षक होंगे सम्मानित, तीनों ब्लॉक से किया चयन | 36 teachers will be honored on Republic Day in Durg | Patrika News

कोरोना में स्कूल हुए बंद तो बच्चों के घर-आंगन में जाकर पढ़ाया, गणतंत्र दिवस के दिन 36 शिक्षक होंगे सम्मानित, तीनों ब्लॉक से किया चयन

locationदुर्गPublished: Jan 25, 2022 08:20:27 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

शिक्षकों को सम्मानित करने उनका चयन तीनों विकासखंड में कमेटी के जरिए किया गया। बीईओ की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने कुछ पैमानों पर इन शिक्षकों को परखा।

कोरोना में स्कूल हुए बंद तो बच्चों के घर-आंगन में जाकर पढ़ाया, गणतंत्र दिवस के दिन 36 शिक्षक होंगे सम्मानित, तीनों ब्लॉक से किया चयन

कोरोना में स्कूल हुए बंद तो बच्चों के घर-आंगन में जाकर पढ़ाया, गणतंत्र दिवस के दिन 36 शिक्षक होंगे सम्मानित, तीनों ब्लॉक से किया चयन

भिलाई. शिक्षा विभाग अपने उन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने जा रहा है, जिन्होंने कोविड काल में न सिर्फ स्कूल बंद होने के बाद बच्चों को पढ़ाया बल्कि नवाचार के जरिए उन्हें लगातार कक्षा से भी जोड़े रखा। कोविड के दौरान हुए लॉकडाउन में इन शिक्षकों ने अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ मोहल्ला क्लास, ऑनलाइन क्लास जैसे चैलेंज को भी बखूबी पूरा किया। शिक्षा विभाग जिले के ऐसे 36 शिक्षकों को सम्मानित करेगा। 26 जनवरी के दिन डीईओ कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल उन्हें सम्मानित करेंगे।
तीनों ब्लॉक से किया चयन
शिक्षकों को सम्मानित करने उनका चयन तीनों विकासखंड में कमेटी के जरिए किया गया। बीईओ की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने कुछ पैमानों पर इन शिक्षकों को परखा। जिसमें नवाचार, कोविड काल में ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास के साथ ही बच्चों को स्कूल से जोडऩे टीएलएम बनाना, हमारे नायक जैसी गतिविधियों में चयनीत होना जैसी बातों को शामिल किया गया है।
नए चेहरों को मौका
इन 36 लोगों में नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। जिनमें ऐसे शिक्षक शामिल है जो पहले किसी भी पुरस्कार या सम्मान से सम्मानित नहीं हुए। वहीं कुछ शिक्षक ऐसे भी है जो अपने बेहतर कार्य की वजह से कई बार सम्मानित हो चुके हैं,लेकिन कोविड कार्य में उनकी उपलब्धियों को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता।
डीएमसी और लिपिक होंगे सम्मानित
जिला शिक्षा विभाग के अंतर्गत समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक सुरेन्द्र पांडेय एवं उनके लिपिक खिलेश को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान जिला प्रशासन की ओर से होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि देंगे।
बढ़ता है उत्साह
प्रवास सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग की ओर से 36 शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है। इनमें उन शिक्षकों को शामिल किया गया है। जिन्होंने कोविड काल में बेहतर कार्य कर बच्चों को स्कूल से जोड़े रखा है। इस तरह के कार्यक्रम से न सिर्फ उनका उत्साह बढ़ेगा, बल्कि साथी भी प्रोत्साहित होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो