फरार कुख्यात शराब तस्कर संजय बिहारी गिरफ्तार, साइकिलिंग के लिए निकले CSP ने होटल में की छापेमार कार्रवाई
दुर्गPublished: Jul 18, 2021 11:50:58 am
कुख्यात शराब तस्कर संजय बिहारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शराब तस्करी मामले में वह चार माह से फरार था। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने उसे उसके होटल में दबिश देकर पकड़ा।


फरार कुख्यात शराब तस्कर संजय बिहारी गिरफ्तार, साइकिलिंग के लिए निकले CSP ने होटल में की छापेमार कार्रवाई
भिलाई. कुख्यात शराब तस्कर संजय बिहारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शराब तस्करी मामले में वह चार माह से फरार था। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने उसे उसके होटल में दबिश देकर पकड़ा। धमतरी में रेत खदान को लेकर पार्टनरों में विवाद हो गया था। मारपीट के एक मामले में धमतरी पुलिस को भी उसकी तलाश है। वहां की पुलिस उसे गिरफ्तार करने दुर्ग पहुंची है। शनिवार को दुर्ग सीएसपी कार्यालय में आयोजित पत्रवार्ता में शहर एएसपी संजय ध्रुव व सीएसपी विवेक शुक्ला ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चार माह पहले 10 पेटी शराब के साथ शराब तस्कर संजय बिहारी की गाड़ी को पकड़ा गया था। संजय बिहरी मौके से फरार हो गया। उसकी खोजबीन की जा रही थी। शनिवार को अल सुबह सीएसपी विवेक शुक्ला को इसकी सूचना मिली कि वह अपने सीजन होटल के बारामदा में टहल रहा है। सीएसपी ने मोहन नगर टीआई के साथ चारों तरफ से हिस्ट्रीशीटर संजय बिहारी को घेर कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संजय के खिलाफ धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई। एक दिन पहले ही संजय बिहारी के भाई गैंगेस्टर विनोद बिहारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।