scriptकोरोना जंग जीतकर घर लौटे कांग्रेस विधायक, पत्नी ने उतारी आरती, समर्थकों ने बजाया ताली | AIIMS discharges covid positive Congress MLA Daleshwar Sahu | Patrika News

कोरोना जंग जीतकर घर लौटे कांग्रेस विधायक, पत्नी ने उतारी आरती, समर्थकों ने बजाया ताली

locationदुर्गPublished: Jul 01, 2020 01:47:18 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

डोंगरगांव विधायक कोरोना से जंग जीतकर घर लौट गए हैं। कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू जैसे ही घर पहुंचे तो उनकी पत्नी ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया। (Chhattisgarh coronavirus update)

कोरोना जंग जीतकर घर लौटे कांग्रेस विधायक, पत्नी ने उतारी आरती, समर्थकों ने बजाया ताली

कोरोना जंग जीतकर घर लौटे कांग्रेस विधायक, पत्नी ने उतारी आरती, समर्थकों ने बजाया ताली

दुर्ग. दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधायक (Congress MLA) कोरोना से जंग जीतकर घर लौट गए हैं। कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू जैसे ही घर पहुंचे तो उनकी पत्नी ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया। इस दौरान वो भावुक हो गईं थी। डोंगरगांव विधायक की 22 जून को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। विधायक को उस वक्त खुद के संक्रमित होने का पता चला था जब वे विधानसभा में एक बैठक में शामिल होने गए थे। जिसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। (Rajnandgaon medical college hospital)
12 लोग हुए राजनांदगांव कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज
राजनांदगांव शहर सहित जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों में मंगलवार को मंगलदायक खबर आई है। यहां से एक भी नया केस सामने नहीं आया है। लखोली के एक पॉजिटिव की खबर सुबह आई थी, वह सोमवार रात की थी। इसी के साथ ही बडी़ राहत की खबर है कि मंगलवार को कोरोना से ठीक होकर 12 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें पिछले दिनों संक्रमित शहर के दो निजी डॉक्टर भी हैं।
राजनांदगांव जिले में पिछले कुछ दिनों से हर दिन बड़ी संख्या में आ रहे कोरोना पॉजिटिव केस ने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था, लेकिन मंगलवार को बड़ी राहत की खबर आई है। सुबह लखोली क्षेत्र के पॉजिटिव की जो खबर आई है, वह सोमवार रात की है। एक ओर जहां मंगलवार को एक भी मामला नहीं आया, वहीं डिस्चार्ज होने वालों में ज्यादातर लखोली क्षेत्र के ही हैं। शहर के लखोली क्षेत्र से बड़ी तेजी से कोरोना संक्रमित आए थे लेकिन इस इलाके के लिए अब लगातार राहत वाली खबर आ रही है और यहां के अधिकांश लोग कोरोना मुक्त होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।
पौने 2 सौ रिपोर्ट आई, सब निगेटिव
राजनांदगांव जिले से गए सैंपल में से मंगलवार को 175 सैंपल की रिपोर्ट आई है और सभी रिपोर्ट निगेटिव रही है। इस तरह कई दिनों बाद राजनांदगांव में एक भी कोरोना केस नहीं आया है। लगातार मिल रहे केस के बीच यह राहत की बात है लेकिन अब भी सावधानी जरूरी है।
यहां के मरीज हुए ठीक
कोविड-19 हॉस्पिटल से आज 12 लोगों की छुट्टी हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार को 12 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से बाहर आने वालों में भरकापारा और लालबाग क्षेत्र के निजी डॉक्टरों के साथ ही लखोली क्षेत्र के 7, सुखरी करमतरा के 2 और तेलीपारा के 1 मरीज हैं। सभी को उनके घर भेज दिया गया है और फिलहाल होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
पांच डॉक्टर हुए ठीक
कोरोना मरीजों का इलाज करने के दौरान राजनांदगांव के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल और बसंतपुर अस्पताल के डॉक्टरों के बाद कोरोना संदिग्ध के संपर्क में आकर दो निजी चिकित्सक कोरोना संक्रमित हुए थे। कल तीनों शासकीय चिकित्सक कोरोना मुक्त हो गए थे और आज निजी चिकित्सकों के भी ठीक हो जाने से डाक्टर्स में राहत की स्थिति है।
आठ दिन में ठीक हुए विधायक
अपने क्षेत्र के शोक कार्यक्रम में कोरोना संदिग्ध के संपर्क में आकर डोंगरगांव विधायक संक्रमित हुए थे। 22 जून को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद विधायक को एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था। एम्स ने उनको ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया है। ठीक होकर घर पहुंचने पर विधायक की पत्नी ने आरती उतारकर और समर्थकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो