scriptHigher Education: दुर्ग विवि ने घोषित किया टाइम टेबल, 22 दिसंबर से परीक्षा | Bhilai:Higher Education: Durg University fortification declared timetable, December 22 examination | Patrika News

Higher Education: दुर्ग विवि ने घोषित किया टाइम टेबल, 22 दिसंबर से परीक्षा

locationदुर्गPublished: Dec 08, 2016 10:37:00 am

दुर्ग विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम टेबल बुधवार को घोषित
कर दिया। इसमें एमए, एमएससी, एमकॉम, एमलिब और एमएसडब्ल्यू के अलावा बीएड,
एमएड व बीपीएड के प्रथम सेमेस्टर हैं।

Higher Education: Durg University fortification de

Higher Education: Durg University fortification declared timetable, December 22 examination

भिलाई.दुर्ग विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम टेबल बुधवार को घोषित कर दिया। इसमें एमए, एमएससी, एमकॉम, एमलिब और एमएसडब्ल्यू के अलावा बीएड, एमएड व बीपीएड के प्रथम सेमेस्टर हैं। सभी परीक्षाएं 22 दिसंबर से आरंभ होंगी और 5 जनवरी तक समाप्त हो जाएंगी। परीक्षाएं दोपहर पाली में 11 से 2 बजे तक होंगी।

22 दिसंबर से शुरू

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। दुर्ग विवि के अनुसार संबद्ध कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा भी इन्हीं तिथियों के आसपास रखी गई है। रविवि की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा भी 22 दिसंबर से शुरू होनी है। तृतीय सेमेस्टर के छात्र 20 दिसंबर को पहला पर्चा हल करेंगे।रविवि ही दुर्ग विवि के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं करा रहा है।

तिथियों का निर्धारण किया
रजिस्ट्रार डॉ. एसके त्रिपाठी ने बताया कि दुर्ग विवि की परीक्षा तिथियां बुधवार को जारी कर दी हैं। तिथियों का निर्धारण रविवि के साथ समन्वय बनाकर ही किया गया है। परीक्षा केंद्रों की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। एमए प्रथम सेमेस्टर 22 दिसंबर से 5 जनवरी, एमएससी प्रथम सेमेस्टर, 22 दिसंबर से 5 जनवरी, एमकॉम प्रथम सेमेस्टर, 22 दिसंबर से 5 जनवरी,बीएड, एमएड, बीपीएड, 22 दिसंबर से 2 जनवरी को होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो